चुनाव आयोग ने स्थानीय प्रशासन से भय मुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए कहा

चुनाव आयोग ने स्थानीय प्रशासन से भय मुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए कहा

चुनाव आयोग ने स्थानीय प्रशासन से भय मुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: March 24, 2021 11:06 am IST

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 24 मार्च (भाषा) मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने बुधवार को कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है कि लोग सुरक्षित माहौल में बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर निकल सकें।

ईसीआई की एक पूर्ण पीठ कानून-व्यवस्था बनाए रखने और विश्वास बहाली संबंधी अन्य उपायों की व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए मंगलवार से पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर है। राज्य में 27 मार्च को विधानसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान होगा।

अरोड़ा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आयोग स्थानीय प्रशासनों के साथ हाथ मिला रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग बाहर आएं और बेखौफ सुरक्षित माहौल में मतदान करें।’

 ⁠

विपक्षी दलों ने अक्सर राज्य में चुनाव संबंधी हिंसा के मुद्दों को उठाया है और ईसीआई के पास शिकायतें दर्ज कराई हैं।

आयोग ने आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 209 सामान्य पर्यवेक्षक, 55 पुलिस पर्यवेक्षक और 85 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।

उन्होंने कहा, ‘यहां तक ​​कि पर्यवेक्षकों पर भी आयोग करीबी नजर रख रहा है।’

अरोड़ा ने कहा कि ईसीआई किसी भी उल्लंघन के मामले में कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगा।

सीईसी ने कहा कि आयोग की पूर्ण पीठ ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए अशांत क्षेत्रों की पहचान और एहतियाती कार्रवाइयों का जायजा लिया है।

भाषा कृष्ण पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में