ईडी ने उसके अधिकारी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाने वाले केरल के कारोबारी को गिरफ्तार किया

ईडी ने उसके अधिकारी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाने वाले केरल के कारोबारी को गिरफ्तार किया

ईडी ने उसके अधिकारी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाने वाले केरल के कारोबारी को गिरफ्तार किया
Modified Date: January 15, 2026 / 02:36 pm IST
Published Date: January 15, 2026 2:36 pm IST

कोच्चि/नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में तैनात एजेंसी के एक अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले केरल स्थित एक कारोबारी को धनशोधन रोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि काजू निर्यात से जुड़े धनशोधन मामले में अनीश बाबू को बृहस्पतिवार को ईडी ने अपने कोच्चि कार्यालय में हिरासत में लिया। उसे धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत में शुक्रवार को पेश किए जाने की संभावना है।

केरल सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) के एर्नाकुलम कार्यालय ने संघीय जांच एजेंसी के कोच्चि कार्यालय में कार्यरत सहायक निदेशक रैंक के अधिकारी शेखर कुमार और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मई 2025 में मामला दर्ज किया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ निजी व्यक्तियों ने बाबू से संपर्क किया और मार्च 2021 में उनके खिलाफ दर्ज उस धनशोधन मामले का ‘‘निपटारा’’ कराने के बदले उनसे दो करोड़ रुपये की ‘‘मांग’’ की जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।

 ⁠

अनीश बाबू, उसके पिता बाबू जॉर्ज और मां अनीता बाबू के खिलाफ ईडी का प्राथमिक मामला केरल पुलिस अपराध शाखा और कोट्टारक्कारा पुलिस (कोल्लम जिला) द्वारा दर्ज पांच प्राथमिकियों का संज्ञान लेते हुए दर्ज किया गया था।

पुलिस ने उन पर कोट्टारक्कारा में ‘वाझाविला कैश्यू’ के जरिए अफ्रीका से कम दामों पर काजू आयात करने का वादा कर अलग-अलग लोगों से 24.73 करोड़ रुपये की ‘ठगी’ करने का आरोप लगाया था।

एजेंसी के सूत्रों ने पहले कहा था कि ईडी और उसके अधिकारियों पर लगाए गए आरोप उनकी छवि ‘‘धूमिल’’ करने का एक ‘‘सुनियोजित’’ प्रयास हैं।

आरोपी ईडी अधिकारी ने केरल उच्च न्यायालय से कहा था कि उनका सेवा रिकॉर्ड बेदाग रहा है।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में