Naresh Goyal arrested: जेट एयरवेज के फाउंडर गिरफ्तार, जानें किस वजह से ED ने किया अरेस्ट

Naresh Goyal arrested: जेट एयरवेज के फाउंडर गिरफ्तार, ED ने इस वजह से किया अरेस्ट

Naresh Goyal arrested: जेट एयरवेज के फाउंडर गिरफ्तार, जानें किस वजह से ED ने किया अरेस्ट
Modified Date: September 2, 2023 / 08:27 am IST
Published Date: September 2, 2023 8:27 am IST

नई दिल्ली: Naresh Goyal arrested ईडी ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि नरेश गोयल ने केनरा बैंक से जुड़े 538 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी की है। जिसमें एक्शन लेते हुए ईडी ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Read More: Fire in johannesburg: यहां बहुमंजिला इमारत में लगी आग, अब तक 76 लोगों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

अधिकारियों ने बुलाया था पूछताछ के लिए

Naresh Goyal arrested : गोयल को शुक्रवार सुबह ईडी अधिकारियों ने पूछताछ के लिए तलब किया था। वह इससे पहले दो बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गोयल के खिलाफ ईडी का यह केस इस साल मई में दर्ज सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है। पांच मई को सीबीआई अधिकारियों ने गोयल के आवास और उनके दफ्तरों सहित मुंबई में सात स्थानों पर तलाशी ली थी।

 ⁠

Read More: Neha singh sexy video: नेहा सिंह का बोल्ड अवतार देख फटी रह जाएंगी आपकी आंखे, तेज हो रही फैंस की धड़कनें 

बैंक घोटाले का है आरोप

सीबीआई की एफआईआर में कहा गया था कि 23 नवंबर 2022 को केनरा बैंक के अधिकारियों ने जेट एयरवेज के नरेश गोयल, अनीता गोयल, गौरंग आनंद शेट्टी और अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र और विश्वासघात का आरोप लगाया था, जिससे केनरा बैंक को 538.62 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।