ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का मामला, ED ने आरोपी की 8 करोड़ की संपत्तियां जब्त की

ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में आरोपी की आठ करोड़ की संपत्तियां जब्त कीं

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का मामला, ED ने आरोपी की 8 करोड़ की संपत्तियां जब्त की
Modified Date: January 19, 2024 / 11:13 pm IST
Published Date: January 19, 2024 10:47 pm IST

online betting app case: नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के जरिये अर्जित धन के शोधन के मामले में मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति की आठ करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की हैं। ईडी के मुताबिक, यह व्यक्ति मामले का मुख्य साजिशकर्ता है।

ईडी ने एक बयान में कहा कि लोकेश वर्मा उर्फ राजा वर्मा की दस अचल संपत्तियों और पांच बैंक खातों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कुर्क किया गया है। इसमें कहा गया है कि इन संपत्तियों का कुल मूल्य 8.89 करोड़ रुपये है।

read more: Uma Bharti Big Statement : राम के अस्तित्व को नकारने वाले अयोध्या जाने के लायक नहीं, उमा भारती ने विपक्ष पर साधा निशाना

 ⁠

एजेंसी ने कहा कि अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप जैसे ‘धनगेम्स’ और ‘सट्टा मटका’ मध्य प्रदेश, कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों में लोगों को ‘‘लुभाने’’ के लिए संचालित किए जा रहे थे।

ईडी ने कहा, ‘‘ऐप उपयोगकर्ताओं को मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण करने और यूपीआई के माध्यम से ‘धनगेम्स वॉलेट’ में पैसे हस्तातंरण की अनुमति देता है। ऐप सट्टेबाजी में भी शामिल है।’’ ईडी ने दावा किया कि अन्य लोगों के साथ मिलीभगत कर वर्मा ने अपराध की आय के रूप में 25 करोड़ रुपये अर्जित किए। धनशोधन का मामला मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ दायर आरोप पत्र से उपजा है

read more: Medical Store Sealed In Kondagaon: नशीली दवाआों के खिलाफ प्रशासन सख्त, औषधि विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो मेडिकल स्टोर को किया सील


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com