ईडी ने धनशोधन के मामले में पंजाब पुलिस के पूर्व एसएसपी की संपत्ति कुर्क की

ईडी ने धनशोधन के मामले में पंजाब पुलिस के पूर्व एसएसपी की संपत्ति कुर्क की

  •  
  • Publish Date - April 1, 2022 / 08:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) पंजाब पुलिस के पूर्व एसएसपी की आय से अधिक संपत्ति के मामले में धनशोधन के आरोपों की चल रही जांच के तहत 4.07 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एजेंसी ने बताया कि ईडी ने पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुरजीत सिंह ग्रेवाल के खिलाफ धनशोधन निरोधी अधिनियम के तहत (पीएमएलए) अस्थायी कुर्की के आदेश जारी किए हैं और उनके बैंक खातों, कृषि भूमि, आवास और वाहनों की कुर्की की गई है।

एजेंसी ने बताया कि ईडी ने पंजाब के सतर्कता ब्यूरो द्वारा ‘‘आय के ज्ञात वैध स्रोतों से अधिक खर्च करने’’ के आरोप में दर्ज मामले के आधार पर अधिकारी के खिलाफ धनशोधन के मामले की जांच शुरू की।

ईडी ने बयान जारी कर बताया कि जांच में पाया कि ग्रेवाल ने ‘‘ कुल 4.07 करोड़़ रुपये का धनशोधन किया और उससे अपने,परिवार के सदस्यों और अपने जानने वाले अन्य लोगों के के नाम से कई चल और अचल संपत्ति खरीदी।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश