ईडी ने धन शोधन मामले में कई शहरों में छापेमारी की

ईडी ने धन शोधन मामले में कई शहरों में छापेमारी की

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 11:48 AM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 11:48 AM IST

कोलकाता, 21 मई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को एक कंपनी में कथित धन शोधन की जांच के सिलसिले में मुंबई, बेंगलुरु, जालंधर, इंदौर और कोलकाता सहित कई शहरों में छापेमारी अभियान चलाया।

एजेंसी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत की गई।

छापेमारी अभियान के दौरान ईडी ने अमेरिकी डॉलर, सिंगापुर डॉलर और दिरहम सहित लगभग 6.43 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा, 55.74 लाख रुपये मूल्य की सोने की छड़ें जब्त कीं और कुछ बैंक खातों को ‘फ्रीज’ किया, जिनमें लगभग 94 लाख रुपये की राशि जमा है।

एजेंसी ने कहा कि संपत्ति के दस्तावेज, कई डिजिटल उपकरण और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा