ईडी ने ‘भ्रष्टाचार’ मामले में सत्येंद्र जैन और डीजेबी के पूर्व अफसरों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
ईडी ने ‘भ्रष्टाचार’ मामले में सत्येंद्र जैन और डीजेबी के पूर्व अफसरों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अवजल शोधन संयंत्र (एसटीपी) के लिए निविदाएं देने में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन तथा 13 अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन विरोधी कानून के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है। एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अभियोजन पक्ष की शिकायत छह दिसंबर को दिल्ली की एक अदालत में दायर की गई थी।
एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत 14 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की है।
ईडी ने एक बयान में कहा कि जांच से यह “निष्कर्ष” निकला है कि जैन, उदित प्रकाश राय (डीजेबी के पूर्व सीईओ), अजय गुप्ता (डीजेबी के पूर्व सदस्य), सतीश चंद्र वशिष्ठ (डीजेबी के पूर्व मुख्य अभियंता), और निजी व्यक्ति/संस्थाएं जैसे यूरोटेक एनवायरनमेंटल प्राइवेट लिमिटेड, राजा कुमार कुर्रा, विनोद चौहान, नागेंद्र यादव, और कुछ अन्य लोग 17.70 करोड़ रुपये मूल्य की आपराधिक आय के सृजन, अधिग्रहण, छुपाने, कब्जे और उपयोग में शामिल थे या उन्होंने इसमें सहायता की थी।
यह जांच डीजेबी के चार एसटीपी निविदा देने में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है।
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश

Facebook



