National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की पहली चार्जशीट, सोनिया-राहुल, सैम पित्रोदा समेत इन दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस मामले में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल, सैम पित्रोदा समेत इन दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल

  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 07:27 AM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 07:27 AM IST

National Herald Case/ Image source: Rahul Gandhi X handle

HIGHLIGHTS
  • नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की पहली चार्जशीट
  • सोनिया-राहुल और सैम पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप
  • 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई

National Herald Case: नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल कर ली है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि, ईडी की चार्जशीट में सुमन दुबे और अन्य लोगों का नाम भी शामिल है, जिसपर 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं, इस मामले में कांग्रेस आज देशभर में ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करेगी।

Read More: Amit Shah Visit In MP: मध्यप्रदेश में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मेगा इवेंट! इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

बता दें कि, 12 अप्रैल 2025 को कुर्क संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई थी। दरअसल, 2012 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शिकायत की थी। ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि, कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (YIL) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) का अधिग्रहण किया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया था कि, सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया। साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को एजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है।

Read More: Ladli Behna Yojana 23th Installment: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी.. आज खाते में आएंगे 1250 रुपए, इन योजनाओं की भी राशि जारी करेंगे सीएम 

यह पहली बार है जब कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ किसी मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है। ED ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और यंग इंडिया लिमिटेड (YIL) की अभी तक करीब 751.9 करोड़ रुपए कीमत की प्रॉपर्टी जब्त की है। आरोप है कि करोड़ों की कीमत की ये प्रॉपर्टी अपराध से अर्जित आय से खरीदी गई थी। ईडी ने PMLA के तहत जब्ती की ये कार्रवाई दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में की है।

नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने क्या एक्शन लिया है?

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सैम पित्रोदा समेत अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

चार्जशीट किस अदालत में दाखिल की गई है?

यह चार्जशीट दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई है।

कोर्ट में अगली सुनवाई की तारीख क्या तय की गई है?

अदालत ने आरोपों पर संज्ञान लेने के लिए अगली सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल 2025 तय की है।

नेशनल हेराल्ड मामला क्या है?

यह मामला यंग इंडियन लिमिटेड नामक कंपनी के ज़रिए नेशनल हेराल्ड अखबार की संपत्तियों के कथित रूप से गलत तरीके से अधिग्रहण और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है।