ईडी ने आबकारी नीति मामले में नौवां आरोपपत्र दायर किया; विनोद चौहान का नाम
ईडी ने आबकारी नीति मामले में नौवां आरोपपत्र दायर किया; विनोद चौहान का नाम
नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को नया और नौवां आरोपपत्र दायर किया और विनोद चौहान नाम के व्यक्ति को आरोपी बनाया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
ईडी ने जांच के तहत मई में चौहान को गिरफ्तार किया था।
सूत्रों ने कहा कि यहां धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में नई और नौवीं अभियोजन शिकायत (आरोपपत्र) दायर की गई जिसमें आरोपी का नाम विनोद चौहान है।
इस मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया वह 18वां व्यक्ति है। एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, बीआरएस नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता तथा कई शराब कारोबारियों और अन्य को भी हिरासत में लिया था।
ईडी ने कविता की गिरफ्तारी के संबंध में एक अदालत में जमा आधिकारिक दस्तावेज में चौहान की कथित भूमिका का उल्लेख किया।
ईडी ने कहा, ‘‘के. कविता के एक स्टाफ सदस्य के बयान से पता चला कि उसने अभिषेक बोइनपल्ली के निर्देश पर आरोपी दिनेश अरोड़ा के कार्यालय से नकदी से भरे दो भारी बैग लिए और विनोद चौहान को दिए।’’
एजेंसी ने कहा, ‘‘एक अन्य मौके पर उसने नयी दिल्ली के नारायणा में टोडापुर के पास एक पते से नकदी से भरे ऐसे दो बैग प्राप्त किए और इन्हें भी विनोद चौहान को सौंप दिया। चौहान ने इस पैसे को हवाला माध्यम से गोवा में आप के चुनाव प्रचार अभियान के लिए हस्तांतरित कर दिया।’’
एजेंसी ने पहले आरोप लगाया था कि दिल्ली आबकारी नीति में ‘साउथ ग्रुप’ द्वारा आम आदमी पार्टी को दी गई 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में से 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पार्टी के गोवा प्रचार अभियान में किया गया। ‘साउथ ग्रुप’ में कविता और कुछ अन्य सदस्य थे।
भाषा वैभव नरेश
नरेश

Facebook



