ED Raid Latest News: कोयला माफियाओं पर सरकार का शिकंजा!.. दो राज्यों के 40 ठिकानों पर ED की एक साथ छापेमारी, मचा हड़कंप
ED Raid in Jharkhand and West West Bengal: ईडी का रांची क्षेत्रीय कार्यालय झारखंड में 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चला रहा है , जो कोयला चोरी और तस्करी के कई बड़े मामलों से संबंधित है, जिसमें संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल के रूप में पहचाने गए कुछ व्यक्तियों के मामले शामिल हैं।
ED Raid in Jharkhand and West West Bengal || Image- ANI News File
- झारखंड-बंगाल में ईडी की बड़ी छापेमारी
- 40 से अधिक ठिकानों पर रेड
- कोयला चोरी से सरकार को भारी नुकसान
ED Raid in Jharkhand and West West Bengal: नई दिल्ली: कोयला माफिया नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की है। ईडी के रांची और कोलकाता ज़ोन दफ्तरों ने इन कोल माफियाओं के खिलाफ विशेष इनपुट के आधार पर शुक्रवार तड़के से ही अलग-अलग छापेमारी शुरू कर दी। जिन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें संदिग्धों से जुड़े आवास, कार्यालय और अन्य स्थान शामिल हैं। ये तलाशी अभियान झारखंड और पश्चिम बंगाल के के पुलिस के साथ मिलकर की जा रही है। अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर मीडिया को बताया कि, “झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ 40 से अधिक परिसरों में यह एक साथ कार्रवाई की गई है।”
ED’s Ranchi zonal office is conducting search operations across 18 locations in Jharkhand. These operations pertain to several major cases of coal theft and smuggling, covering the matters of Anil Goyal, Sanjay Udhyog, LB Singh, and Amar Mandal. The collective scale of the cases… pic.twitter.com/EFem4skqLz
— ANI (@ANI) November 21, 2025
ED Raid and Action News: ‘कोयला चोरी से सरकार को बड़ा नुकसान’
ED Raid in Jharkhand and West West Bengal: ईडी का रांची क्षेत्रीय कार्यालय झारखंड में 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चला रहा है , जो कोयला चोरी और तस्करी के कई बड़े मामलों से संबंधित है, जिसमें संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल के रूप में पहचाने गए कुछ व्यक्तियों के मामले शामिल हैं।
अधिकारियों ने कहा, “इन मामलों में बड़े पैमाने पर कोयला चोरी शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान हुआ है।”
इस अभियान में नरेन्द्र खड़का, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कयाल और अन्य से संबंधित परिसरों को कवर किया जा रहा है। हालांकि, ईडी का कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय अवैध कोयला खनन, अवैध परिवहन और कोयला भंडारण मामले के संबंध में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में 24 परिसरों की तलाशी ले रहा है।
Major crackdown on coal mafia; ED raids over 40 locations in Jharkhand, West Bengal
Read @ANI Story | https://t.co/SszNhfUaZM#ED #raid #coalmafia #Jharkhand #WestBengal pic.twitter.com/59hEuGgw9N
— ANI Digital (@ani_digital) November 21, 2025
इन्हें भी पढ़ें:
- Love Jihad and Suicide Case: 6वें फ्लोर से कूद गई स्वीमिंग कोच निकिता। खुदकुशी से पहले लिव-इन पार्टनर से हुआ था विवाद। देखिए..
- Indore Suicide Case: मुस्कान ने जिंदगी नहीं..मौत का चुना। पति को किया वीडियो और लगा लिया मौत को गले। जानिए खुदकुशी की वजह..
- Vande Bharat: सनातन एकता की लड़ाई.. देशद्रोह पर गरमाई! ‘हिंदू राष्ट्र’ की मांग पर भड़का विपक्ष, जानिए क्या है पूरा माजरा?

Facebook



