राजस्थान में कांग्रेस नेता खाचरियावास के ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी

राजस्थान में कांग्रेस नेता खाचरियावास के ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी

राजस्थान में कांग्रेस नेता खाचरियावास के ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी
Modified Date: April 15, 2025 / 10:58 am IST
Published Date: April 15, 2025 10:58 am IST

जयपुर, 15 अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कांग्रेस की राजस्थान इकाई के नेता एवं पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के परिसरों पर एक जांच के सिलसिले में छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

जयपुर में अपने घर के बाहर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वह ईडी से नहीं डरते।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार को ईडी का इस्तेमाल करके राजनीति नहीं करनी चाहिए।’’

 ⁠

ईडी कुछ अन्य स्थानों पर भी तलाशी ले रही है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में