अर्पिता मुखर्जी के एक और ठिकाने पर ED का छापा, अब तक 40 करोड़ और 3 किलो सोना बरामद, सीक्रेट बेडरूम के अलमारी में मिला ऐसा सामान
West Bengal Recruitment Scam: अर्पिता मुखर्जी के एक और ठिकाने पर ED ने छापेमारी की है। उनके घर और ठिकानों पर ED की लगातार कार्रवाई जारी है।
West Bengal Recruitment Scam: अर्पिता मुखर्जी के एक और ठिकाने पर ED ने छापेमारी की है। उनके घर और ठिकानों पर ED की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके बेलघरिया में अर्पिता मुखर्जी के एक अन्य फ्लैट से 40 करोड़ रुपये और 3 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है।
फिलहाल खबर लिखे जाने तक गिनती की प्रक्रिया जारी है। अब तक घर के बेडरूम में एक अलमारी से 20 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है। ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि रिकवरी की रकम 500 और 2,000 रुपये के नोटों में हैं। गिनती अभी भी जारी है और हमें उम्मीद है कि यह राशि दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज में डायमंड पार्क हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में अर्पिता मुखर्जी के आवास से 21.20 करोड़ रुपये के करीब होगी। साथ ही, हमने तीन किलो सोना भी बरामद किया है।
Read more : 13 साल की लड़की को किडनैप कर जमकर पीटा, फिर झाड़ियों में ले जाकर किया रेप, स्कूल जा रही थी बच्ची
भारतीय स्टेट बैंक के चार अधिकारी चार जंबो करेंसी काउंटिंग मशीनों के साथ पहुंचे, जो एक बार में 1,000 नोट गिनने में सक्षम थे। ईडी अधिकारियों ने कहा कि गणना में कुछ और समय लगेगा और उम्मीद है कि इस रात तक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में अर्पिता मुखर्जी के स्वामित्व वाले दो फ्लैट हैं। पहले फ्लैट में, जिसे हाल ही में खरीदा गया था और खाली था। दूसरे फ्लैट में हमें इतनी बड़ी नकदी और सोना मिला है।
Read more : बड़ी खबर: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, अब इन 4 नामों पर चल रही चर्चा
बुधवार शाम केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवानों के साथ ईडी के अधिकारियों ने मुखर्जी के आवास के प्रवेश द्वार को तोड़ा और आवास के एक बेडरूम में अलमारी खोलने पर, एजेंसी के अधिकारियों ने 500 रुपये और 2,000 के नोटों के बंडलों को देखा। ईडी ने नोटों की गिनती में मदद के लिए तुरंत कोलकाता में भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क किया।
गोपनीय दस्तावेजों को छिपाने के लिए मिनी बैंक के रूप में घर का इस्तेमाल
बता दें कि इससे पहले भी अर्पिता के अन्य घर से भारी मात्रा में नकदी और कीमती सामान बरामद हुआ था। पश्चिम बंगाल स्कूल नौकरी घोटाले के सिलसिले में ईडी द्वारा गिरफ्तार की गई अर्पिता मुखर्जी ने पहले केंद्रीय एजेंसी को बताया था कि मंत्री पार्थ चटर्जी ने पैसे और गोपनीय दस्तावेजों को छिपाने के लिए उनके घर और अन्य संपत्तियों का इस्तेमाल मिनी बैंक के रूप में किया था।
Rs 40 cr and counting: ED recovers Rs 20 cr more cash from Arpita Mukherjee’s second house
Read @ANI Story | https://t.co/C90Iv9Bgju#EnforcementDirectorate #ArpitaMukherjee #TMC #WestBengal pic.twitter.com/JjL7EJHLwz
— ANI Digital (@ani_digital) July 27, 2022
Read more : Disha Patani: कैमरे में कैप्चर हुआ दिशा पाटनी का ऊप्स मोमेंट, ज्यादा डीप नेक कुर्ती पहन कर दी ऐसी गलती
शिक्षक भर्ती घोटाले से आया पैसा
अर्पिता ने जांचकर्ताओं को बताया है कि यह पैसा राज्य के बड़े पैमाने पर शिक्षक भर्ती घोटाले से लिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी के सूत्रों का हवाला देते हुए अर्पिता मुखर्जी ने दावा किया कि TMC मंत्री उनके घर के एक कमरे में पैसे जमा करते थे। जहां केवल वह और कुछ चुनिंदा लोग ही आया करते थे। पार्थ की करीबी सहयोगी अर्पिता ने केंद्रीय एजेंसी को बताया था कि TMC नेता हर हफ्ते या हर 10 दिन में उनके घर आते थे। पार्थ ने मेरे घर और दूसरी महिला के घर को मिनी-बैंक के रूप में इस्तेमाल किया था। वह दूसरी महिला भी उनकी करीबी दोस्त है।
#WATCH | West Bengal: Hugh amount of cash, amounting to at least Rs 15 Crores, recovered from the residence of Arpita Mukherjee at Belgharia.
She is a close aide of West Bengal Minister Partha Chatterjee. pic.twitter.com/7MMFsjzny1
— ANI (@ANI) July 27, 2022
कुल तीन डायरियां मिली
अर्पिता के घर से कुल तीन डायरियां मिली हैं। ईडी सूत्रों का दावा है कि इन डायरियों में कई जगह सांकेतिक भाषा में बहुत कुछ लिखा गया है। पूछताछ के दौरान ईडी इन सांकेतिक भाषाओं को समझने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि इन सांकेतिक भाषा में उन अदृश्य हाथों का भी जिक्र है, जिन तक घोटाले का पैसा पहुंचा है। सूत्रों के मुताबिक ईडी पूछताछ के दौरान इन सांकेतिक भाषाओं को समझकर उन अदृश्य हाथों तक प्रयास करेगी।
ईडी को अदृश्य हाथों की तलाश
बंगाल शिक्षक घोटाला मामले में गिरफ्तार बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद अदृश्य हाथों की तलाश है, जिन हाथों तक घोटाले के पैसे पहुंचे हैं। ईडी सूत्रों की मानें तो दोनों से पूछताछ और अर्पिता के घर से मिली डायरी से पता चला है कि घोटाले के पैसे कुछ अदृश्य हाथों तक पहुंचे हैं, और ईडी इन तक पहुंचने की पुरजोर कोशिश कर रही है।
पार्थ-अर्पिता का हुआ मेडिकल परीक्षण
बंगाल शिक्षक घोटाला मामले में गिरफ्तार बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी का बुधवार सुबह फिर जोका ईएसआई अस्पताल में मेडिकल कराया। करीब दो घंटे की मेडिकल परीक्षण के बाद ईडी उन्हें सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले गई। दोनों ही इस समय ईडी की रिमांड पर हैं और दोनों से ईडी सवाल-जवाब कर रहे हैं।
तृणमूल के विधायक माणिक भट्टाचार्य से पूछताछ शुरू
पश्चिम बंगाल शिक्षक घोटाला मामले में ईडी ने बंगाल शिक्षक परिषद के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल के विधायक माणिक भट्टाचार्य से सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पूछताछ शुरू कर दी है। ईडी ने उन्हें बुधवार सुबह 12 बजे ईडी के कार्यालय में हाजिर होने को कहा है, लेकिन वे सुबह 9 बजकर 44 मिटन पर ही सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंच गए। उल्लेखनीय है कि जिस दिन पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी, उसी दिन भट्टाचार्य के कार्यालय की ईडी ने आठ घंटे तक तलाशी ली थी। बताया जा रहा है कि तलाशी के दौरान माणिक के कार्यालय से एक सीडी मिली है जिसमें महत्वपूर्ण जानकारियां होने की बात कही जा रही है।
अगर कोई गलती करेगा तो उसे सज़ा मिलेगी: ममता
बंगाल शिक्षक भर्ती में घोटाला मामले में उद्योगमंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद चौतरफा हमले के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अपनी सरकार का बचाव करते हुए एक बार फिर कहा कि अगर कोई गलती करेगा तो उसे सजा तो मिलेगी। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि संस्था चलाने में कुछ गलतियां होती हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई गलत कार्य करने का दोषी पाया जाता है तो उसे दंडित किया जाना चाहिए और वह भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करती हैं। हुगली जिले में टीटागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में ममता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम रोजगार चाहते हैं लेकिन वे नहीं चाहते। हम शांति चाहते हैं वे नहीं चाहते है।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



