हरियाणा के दूरदराज इलाकों में छापेमारी के बाद ईडी ने क्रिप्टो करंसी के खिलाफ कार्रवाई की

हरियाणा के दूरदराज इलाकों में छापेमारी के बाद ईडी ने क्रिप्टो करंसी के खिलाफ कार्रवाई की

हरियाणा के दूरदराज इलाकों में छापेमारी के बाद ईडी ने क्रिप्टो करंसी के खिलाफ कार्रवाई की
Modified Date: February 28, 2025 / 12:18 am IST
Published Date: February 28, 2025 12:18 am IST

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) देश भर में क्रिप्टो करंसी के परिचालन पर नजर रखने और इसके खिलाफ कार्रवाई करने के अपने प्रयासों में तेजी लाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के दूरदराज के स्थानों पर छापेमारी के बाद 17 करोड़ रुपये से अधिक की ‘वर्चुअल’ संपत्ति जब्त की है। ईडी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

संघीय जांच एजेंसी ने 24 फरवरी को हिसार निवासी महेश कुमार के अलावा हरियाणा के भिवानी निवासी उसके तीन साथियों के खिलाफ दर्ज मामले में राज्य में करीब छह स्थानों पर छापेमारी की थी।

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘इन सभी ने एक-दूसरे के साथ मिलीभगत से कई निवेशकों को ‘क्रिप्टो करंसी’ में निवेश करने के लिए अत्यधिक धन वापसी का वादा करके लुभाया और उनसे करोड़ों रुपये ठगे।’’

 ⁠

बयान में कहा गया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत दर्ज धनशोधन का यह मामला कथित क्रिप्टो करंसी निवेश घोटाले से संबंधित हरियाणा पुलिस की प्राथमिकी से सामने आया।

ईडी ने कहा कि यह क्रिप्टो करंसी रैकेट कानून प्रवर्तन एजेंसियों को चकमा देने के लिए हरियाणा में साधारण और दूरस्थ स्थानों से संचालित किया जा रहा था।

इसमें कहा गया, ‘‘मुख्य साजिशकर्ता महेश कुमार द्वारा अन्य सहयोगियों के साथ सक्रिय सहयोग से कई क्रिप्टो करंसी वॉलेट संचालित किए जा रहे थे।’’

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में