शैक्षिक और पेशेवर संस्थानों को यूपीएससी के भर्ती विज्ञापनों की सूचना ईमेल से मिलेगी
शैक्षिक और पेशेवर संस्थानों को यूपीएससी के भर्ती विज्ञापनों की सूचना ईमेल से मिलेगी
नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने एक अहम जनसंपर्क पहल के तहत शैक्षिक और पेशेवर संस्थानों के लिए एक नयी सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए वे अपने क्षेत्र से जुड़ी यूपीएससी के भर्ती विज्ञापनों की जानकारी सीधे ईमेल पर हासिल कर सकेंगे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यूपीएससी समय-समय पर नियमित परीक्षाओं के साथ-साथ भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों और केंद्र शासित प्रदेशों में समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’ के राजपत्रित पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करता है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यूपीएससी ने शैक्षिक और पेशेवर संस्थानों के लिए एक नयी सुविधा शुरू की है, जिसके तहत वे अपने क्षेत्र से जुड़ी यूपीएससी के भर्ती विज्ञापन की जानकारी सीधे ईमेल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
इस पहल के बारे में बात करते हुए यूपीएससी के चेयरमैन अजय कुमार ने कहा कि नियमित परीक्षाओं के अलावा आयोग को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से सरकारी पदों पर भर्ती के लिए अनुरोध प्राप्त होते हैं।
भाषा खारी संतोष
संतोष

Facebook



