जम्मू-कश्मीर के डोडा में तीन सप्ताह बाद फिर से खुले शैक्षणिक संस्थान

जम्मू-कश्मीर के डोडा में तीन सप्ताह बाद फिर से खुले शैक्षणिक संस्थान

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 04:40 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 04:40 PM IST

डोडा/जम्मू, 15 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में लगभग सभी शैक्षणिक संस्थान तीन सप्ताह तक बंद रहने के बाद सोमवार को फिर से खुल गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आम आदमी पार्टी (आप) की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मेहराज मलिक को आठ सितंबर को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया था। उन्हें हिरासत में लिए जाने के कारण हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके बाद अधिकारियों ने निषेधाज्ञा लागू कर दी थी तथा मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं निलंबित कर दी थी।

अधिकारियों ने ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी हैं और जिले के अधिकांश हिस्सों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा हटा ली है। इसके अलावा बेहतर कानून व्यवस्था के बीच हिरासत में लिए गए 81 लोगों में से 70 को रिहा कर दिया गया है।

डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप मेहता ने डोडा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिले में उन क्षेत्रों को छोड़कर कोई प्रतिबंध नहीं है जो पिछले सप्ताह विरोध प्रदर्शनों (मलिक की नजरबंदी के खिलाफ) का केंद्र बन गए थे। हमें रिपोर्ट मिली है कि कुछ तत्व शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं और इसलिए एहतियात के तौर पर (कहारा और चिल्ली-पिंगल क्षेत्रों में) प्रतिबंध जारी रखे हुए हैं।’’

हालांकि, मेहता ने जिले में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के शरारती इरादे से भड़काऊ वीडियो अपलोड करने या फर्जी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘ आम आदमी पार्टी ने मलिक की पीएसए हिरासत को चुनौती देने के लिए अपनी कानूनी टीम गठित की है, इसलिए कानून को अपना काम करने दीजिए…। सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं, विशेषकर युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी षड्यंत्र (शांति भंग करने) से दूर रहें या शरारती तत्वों द्वारा शोषण का शिकार न हों।’’

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट मिलने पर जनता को सलाह दी जाती है कि वे स्थानीय पुलिस थानों को सूचित करें या आधिकारिक हेल्पलाइन का उपयोग करें।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव