असम में तीसरे चरण के चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

असम में तीसरे चरण के चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

असम में तीसरे चरण के चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
Modified Date: April 16, 2024 / 10:29 pm IST
Published Date: April 16, 2024 10:29 pm IST

गुवाहाटी, 16 अप्रैल (भाषा) असम में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत चार लोकसभा सीट पर सात मई को होने वाले चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों ने मंगलवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोकराझार सीट से चार प्रत्याशियों ने जबकि गुवाहाटी से दो तथा बारपेटा और धुबरी सीट से एक-एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया।

कोकराझार (एसटी) सीट से राजग से गठबंधन के तहत यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के उम्मीदवार जयंत बसुमतारी, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल (वीपीआई) के ललित पेगु और निर्दलीय पृथ्वी नारायण देब मेच एवं रंजॉय ब्रह्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया।

 ⁠

गुवाहाटी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मीरा बोरठाकुर गोस्वामी और एकम सनातन भारत दल के अमिताभ शर्मा ने अपना पर्चा दाखिल किया।

निर्दलीय उम्मीदवार दुलु अहमद ने बारपेटा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के हाफिज बुरहानुद्दीन ने धुबरी निर्वाचन क्षेत्र से अपना पर्चा भरा।

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है और अगले दिन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल है।

असम में तीन चरणों में मतदान होगा।

भाषा नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में