Eight-year-old boy bitten by a rat while eating in a restaurant

रेस्टोरेंट में बड़े चाव से खाना खा रहा था 8 साल का बच्चा, तभी अचानक पैंट में घुस गया चूहा और…

रेस्टोरेंट में बड़े चाव से खाना खा रहा था 8 साल का बच्चा, Eight-year-old boy bitten by a rat while eating in a restaurant

Edited By :   Modified Date:  March 11, 2023 / 08:42 PM IST, Published Date : March 11, 2023/6:48 pm IST

हैदराबाद : तेलंगाना में हैदराबाद के एक फास्ट फूड रेस्तरां में खाना खा रहे आठ वर्षीय बच्चे को एक चूहे के काटने की घटना को लेकर रेस्तरां के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अपने माता-पिता के साथ रेस्तरां गया बच्चा जि वक्त खाना खा रहा था तभी चूहा उसके कपड़ों में घुस गया और उसे काट लिया।

Read More : सीएम भूपेश की घोषणा पर त्वरित अमल, सभी नगरीय निकायों के लिए 1000 करोड़ की स्वीकृति, यहां बनेगी विश्वस्तरीय सेंट्रल लाइब्रेरी 

कोमपल्ली इलाके में स्थित रेस्तरां में आठ मार्च को हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तथा इंटरनेट पर कुछ लोगों ने इसे “ हैरान करने वाली और शर्मनाक’’ घटना बताया है। बच्चे के पिता ने घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की और नौ मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने इसे अपने बेटे पर चूहे का हमला बताया।

Read More : लड़की ने पहले दुल्हन ड्रेस पहनकर खुद से रचाई शादी, 24 घंटे भी नहीं बिता कि कर ली तलाक का फैसला, जानें वजह 

शिकायतकर्ता ने कहा कि चूहा रेस्तरां के शौचालय से बाहर आया और उनके बेटे की ओर दौड़ा, फिर पैर पर चढ़ गया और उसकी पैंट में घुस गया। शिकायतकर्ता ने फौरन बच्चे की पैंट से उसे बाहर निकाला और फेंक दिया। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया और जहां उसे घाव को लेकर इंजेक्शन दिए गए।

Read More : मुकम्मल न हुआ इश्क तो प्रेमी जोड़े ने दी जान, पेड़ से लटके मिले दोनों के शव, जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस के मुताबिक, रेस्तरां के प्रबंधन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के सहायक खाद्य नियंत्रक ने ट्वीट किया, ‘संबंधित खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने परिसर का निरीक्षण किया और आगे की कार्रवाई के लिए एक रिपोर्ट सौंपी गई है।’