Rajasthan Bus Accident: भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रेलर से टकराई यात्रियों से भरी बस, 18 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, मची अफरातफरी

Rajasthan Bus Accident: भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रेलर से टकराई यात्रियों से भरी बस, 18 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, मची अफरातफरी

Rajasthan Bus Accident: भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रेलर से टकराई यात्रियों से भरी बस, 18 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, मची अफरातफरी

Rajasthan Bus Accident

Modified Date: November 2, 2025 / 11:31 pm IST
Published Date: November 2, 2025 8:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजस्थान के फलोदी जिले में बड़ा सड़क हादसा
  • टूरिस्ट बस ट्रेलर से टकराई
  • हादसे में 18 लोगों की मौके पर ही मौत

राजस्थान/फलोदी: Rajasthan Bus Accident जोधपुर राजस्थान के फलोदी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें की 18 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ चार से पांच लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आई है। जिनकों की जोधपुर लाया जा रहा है।

जानकारी अनुसार, यात्रियों से भरी बस एक खड़े ट्रेवलर में घुस गई। जिससे बस में सवार लोगों की मौत हो गयी। सभी लोग कोलायत से जोधपुर की ओर आ रहे थे, लौटते समय मतोड़ा थाना क्षेत्र में हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो ट्रेवलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया की भारत माला हाईवे पर हादसा हुआ। सड़क पर खड़े ट्रेलर में पीछे से टेंपो ट्रेवलर घुस गया। सभी शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। थानाधिकारी ने बताया- हादसे के बाद टेंपो ट्रेवलर में फंसे घायलों और शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

 ⁠

मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई। जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति की कमाना केट हूँ।

वहीं केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फलोदी के मातोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरी चिंता व्यक्त की है। हादसे की जानकारी मिलते ही उन्होंने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से तुरंत बात कर आवश्यक चिकित्सा प्रबंध और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि “अधिकारियों को त्वरित व्यवस्था और घायलों के श्रेष्ठ उपचार के लिए निर्देशित किया गया है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार हादसे में बड़ी जनहानि हुई है, जो अत्यंत दुखद है।”

पीएम मोदी ने जताया दुख

घटना को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने पीएम के सोशल मीडिया सेमें पोस्ट कर कहा कि ‘राजस्थान के फलोदी ज़िले में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। PMNRF से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की एक्स-ग्रेशिया राशि दी जाएगी।’

 

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।