Eknath Shinde: मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर एकनाथ शिंदे का पहला बयान, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

Eknath Shinde: मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर एकनाथ शिंदे का पहला बयान, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 08:48 PM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 12:08 AM IST

Tahawwur Rana News | Photo Credit: IBC24 Customize

HIGHLIGHTS
  • 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया।
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी का मन से अभिनंदन किया।
  • तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने के बाद उसे दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मुंबई: Tahawwur Rana News 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को फाइनली भारत लाया जा चुका है। उसे लेकर आ रहा स्पेशल विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। जिसके बाद आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा का एयरपोर्ट पर मेडिकल किया गया। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रियां सामने आई है। सीएम एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन से अभिनंदन किया है।

Read More: Monalisa Hot Pic: स्विमिंग पूल के किनारे हॉटनेस का तड़का लगाती दिखी मोनालिसा 

Tahawwur Rana News सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘देश पर सबसे बड़े 26/11के आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वूर राणा को भारत लाया गया। इसके लिए मैं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन:पूर्वक अभिनंदन करता हूं। लगभग एक माह पहले प्रधानमंत्री मोदीजी और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप के बीच चर्चा हुई थी। उसके अनुसार अमेरिका ने भारत देश के सबसे बड़े अपराधी को हस्तांतरीत किया। इसके लिए भारत के विदेशमंत्री डॉ.एस.जयशंकर का भी अभिनंदन करता हूं। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमले का जिम्मेदार तहव्वूर राणा को कठोर सजा मिलेगी, इसमें कोई शंका नहीं।’

Read More: Police Recruitment 2025: पुलिस विभाग में 12 हजार से ज्यादा पदों पर निकलेगी भर्ती, राज्य सरकार ने की घोषणा, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया 

आपको बता दें कि अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पित किए जाने के बाद कड़ी सुरक्षा में 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा विशेष विमान से भारत पहुंचा। पालम एयरपोर्ट पर एनआईए की टीम उपस्थित थे, जो रिमांड में लेकर तहव्वुर राणा को मेडिकल के लिए ले जाया गया। इसके बाद उसे दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत कब लाया गया?

तहव्वुर हुसैन राणा को हाल ही में एक विशेष विमान से भारत लाया गया, जहां उसे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतारकर मेडिकल चेकअप किया गया।

तहव्वुर हुसैन राणा को किसने प्रत्यर्पित किया?

तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका ने भारत को प्रत्यर्पित किया है, जिसके बाद उसे भारत लाया गया।

तहव्वुर हुसैन राणा को किस मामले में गिरफ्तार किया गया?

तहव्वुर हुसैन राणा को 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें उसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।