दिल्ली के रोहिणी में एसयूवी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

दिल्ली के रोहिणी में एसयूवी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

  •  
  • Publish Date - September 25, 2023 / 10:57 PM IST,
    Updated On - September 25, 2023 / 10:57 PM IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) दिल्ली के रोहिणी इलाके में एसयूवी की चपेट में आने से सड़क पर चल रहे 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि स्कूटर सवार दो लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह घटना रोहिणी सेक्टर-1 के ई ब्लॉक में हुई, जिसमें एसयूवी ने वृद्ध व्यक्ति और स्कूटर पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) गुरइकबाल सिंह सिद्घू ने बताया कि पुलिस को सुबह छह बजकर 40 मिनट पर घटना की सूचना मिली, जिसके बाद एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को बीएसए अस्पताल भेजा।

उपायुक्त के मुताबिक, विजय विहार के रहने वाले मोहम्मद यूनुस (70) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि बुद्ध विहार निवासी स्वर्ण अरोड़ा (63) और उसके बेटे (37) को जयपुल गोल्डन अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस ने आरोपी ऋषभ सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बुद्ध विहार का निवासी है और मामले की जांच जारी है।

भाषा अभिषेक पारुल

पारुल