चंपावत में बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
चंपावत में बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
चंपावत, पांच जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में चंपावत जिले के बाराकोट क्षेत्र में एक बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मृत मिला । पुलिस ने यह जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि डटीगांव के रहने वाले 70 वर्षीय शिवराज सिंह बोहरा रविवार को चारा लाने के लिए जंगल गए थे और सोमवार को उनका शव जंगल में पड़ा मिला ।
मृतक के परिजनों ने बताया कि बोहरा के रविवार देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उनकी खोजबीन शुरू की गयी ।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
भाषा सं दीप्ति नोमान
नोमान

Facebook


