सीएम भूपेश बघेल ने मोदी के नाम लिखा खुला पत्र,आईना भेज शक्ल बार बार देखने की दी सलाह,राजनीतिक गलियारे में मची हलचल
सीएम भूपेश बघेल ने मोदी के नाम लिखा खुला पत्र,आईना भेज शक्ल बार बार देखने की दी सलाह,राजनीतिक गलियारे में मची हलचल
रायपुर। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टी एक दूसरे की पोल खोलने में लगे है ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर धावा बोल रहे हैं। अपने सोशल मीडिया एकाउंट फेसबुक से मोदी को खुला पत्र लिखने के बाद अब भूपेश ने उन्हें एक आइना भेजा है।
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/post.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FBhupeshBaghelCG%2Fposts%2F1974040592704477&width=500″ width=”500″ height=”678″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allow=”encrypted-media”></iframe>
भूपेश बघेल ने ट्विटर एकाउंट से धड़ाधड़ पोस्ट करते हुए कहा है कि मोदी जी यह आईना आपके लिए भेजा जा रहा है।हो सकता है कि आप इस आईने का इस्तेमाल ही ना करें। पीएम निवास के किसी कूड़ेदान में फेंक दें। लेकिन आईना देखने से आप फिर भी नहीं बच पाएंगे। इस देश की 125 करोड़ की आबादी इस चुनाव में आपको आईना दिखाने वाली है। भूपेश द्वारा भेजे गए आईने की बकायद शॉपिंग रिसिप्ट भी दिखाई गई है। जिसे देखकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>.<a href=”https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@narendramodi</a> जी!<br><br>मैं आपको यह आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं। इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजरते हों। ताकि इस आईने में अपनी शक्ल बार बार देख आप अपनी असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें।<a href=”https://twitter.com/hashtag/ModiVsModi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#ModiVsModi</a> <a href=”https://t.co/3TJHUxwknG”>pic.twitter.com/3TJHUxwknG</a></p>— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1112561817627181056?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 1, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Facebook



