Pak national’s voting in India: भारत में मतदान करता था पाकिस्तानी नागरिक, निर्वाचन आयोग ने दिए जांच के आदेश
Pak national's claim of voting in India : बारामूला जिला निर्वाचन अधिकारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं और प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।”
Pak national's claim of voting in India, image source: ibc24
- वीजा पर यहां आया, 2008 से भारत में रह रहा
- सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो का संज्ञान
- देश छोड़ने के लिए दी गई 27 अप्रैल की समय सीमा समाप्त
श्रीनगर: Pak national’s claim of voting in India पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद अपने मूल देश वापस भेजे गए एक पाकिस्तानी नागरिक के भारत में अपने 17 साल के प्रवास के दौरान यहां मतदान करने के दावे के बाद जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में निर्वाचन अधिकारियों ने एक विस्तृत जांच और प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
बारामूला जिला निर्वाचन अधिकारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं और प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।”
वीजा पर यहां आया, 2008 से भारत में रह रहा
जांच का आदेश उस्मा इम्तियाज द्वारा एक वीडियो में यह दावा किए जाने के बाद दिया गया कि वह 2008 से भारत में रह रहा है। हालांकि वह वीजा पर यहां आया था, लेकिन इम्तियाज ने दावा किया कि उसने आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज हासिल कर लिए और खुद को भारत में मतदाता के रूप में पंजीकृत करा लिया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय ने कहा, “बारामूला के जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो का संज्ञान लिया है, जिसमें एक व्यक्ति कथित तौर पर दावा कर रहा है कि उसने भारतीय नागरिक न होते हुए भी उरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है।”
देश छोड़ने के लिए दी गई 27 अप्रैल की समय सीमा समाप्त
उसने कहा, “इसकी प्रतिक्रिया में, डीईओ ने उरी के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के प्रावधानों के अनुसार उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।” इम्तियाज जम्मू-कश्मीर में उन 59 पाकिस्तानियों में शामिल था, जिन्हें देश छोड़ने के लिए दी गई 27 अप्रैल की समय सीमा समाप्त होने के बाद निर्वासित कर दिया गया था।
केंद्र ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए वीजा रद्द कर दिए हैं। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
read more: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के 40 सदस्यीय कोर ग्रुप में लाकड़ा और उत्तम दो नए चेहरे
read more: केंद्र ने मुनंबम के लोगों को ‘धोखा’ दिया, केरल सरकार ने ‘विश्वासघात’ किया : सतीशन

Facebook



