निर्वाचन आयोग पर प्रश्न चिह्न लग रहे, कोई जवाब नहीं दिया जा रहा: पायलट

निर्वाचन आयोग पर प्रश्न चिह्न लग रहे, कोई जवाब नहीं दिया जा रहा: पायलट

निर्वाचन आयोग पर प्रश्न चिह्न लग रहे, कोई जवाब नहीं दिया जा रहा: पायलट
Modified Date: December 14, 2025 / 05:51 pm IST
Published Date: December 14, 2025 5:51 pm IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि वर्तमान समय में निर्वाचन आयोग को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जा रहा।

उन्होंने कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली में यह दावा किया कि सत्ता में बैठे लोग किसान, बेरोजगारी, महंगाई पर चर्चा नहीं करना चाहते तथा सिर्फ धर्म की राजनीति हो रही है।

पायलट ने कहा, ‘‘विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है, हम लोग जानते हैं।’’

 ⁠

उनका कहना था, ‘‘चुनाव में हार-जीत होती रहती है, लेकिन चुनाव प्रणाली और निर्वाचन आयोग निष्पक्ष होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में कई बातें रखीं, लेकिन सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।

पायलट ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश निर्वाचन आयोग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है।’’

उनका कहना था कि निर्वाचन आयोग को जवाब देना ही होगा।

भाषा हक

हक संतोष

संतोष


लेखक के बारे में