निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने चुनावी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ की बैठक

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने चुनावी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ की बैठक

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने चुनावी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ की बैठक
Modified Date: January 5, 2026 / 10:23 pm IST
Published Date: January 5, 2026 10:23 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) निर्वाचन आयोग (ईसी) के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को उन चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के साथ तैयारियों को लेकर एक बैठक की, जहां आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

अधिकारियों ने बताया कि असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के सीईओ ने चुनाव प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों पर चर्चा की।

उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और मतदान कर्मियों की आवश्यकता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

 ⁠

चार राज्यों और पुडुचेरी की विधानसभाओं का कार्यकाल मई और जून में अलग-अलग तिथियों पर समाप्त हो रहा है।

तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी में निर्वाचन आयोग मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कर रहा है, जबकि असम में मतदाता सूचियों का एक अलग विशेष गहन पुनरीक्षण जारी है।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में