Bihar Election 2025 Date: बिहार चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस / Image: File
Election Commission New Initiatives: नई दिल्ली। भारत के चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों की सटीकता में सुधार लाने के उद्देश्य से 3 नई पहल की है। इनमें मतदाता सूचियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपडेट करने के लिए मृत्यु पंजीकरण का डेटा प्राप्त करना, BLO को मानक पहचान पत्र जारी करना और मतदाता सूचना पर्चियों को अधिक मतदाता-अनुकूल बनाना शामिल है।
पहली पहल के तहत, अब मृत्यु पंजीकरण से संबंधित डेटा को सीधे चुनाव आयोग के साथ साझा किया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि जिन नागरिकों की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम समय रहते मतदाता सूची से हटाए जा सकें। यह प्रक्रिया पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से संचालित की जाएगी, जिससे पारदर्शिता और गति दोनों में सुधार आएगा। दूसरी पहल के अंतर्गत, बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को एक मानकीकृत पहचान पत्र दिया जाएगा। यह पहचान पत्र उन्हें मतदाताओं के साथ संवाद करते समय अधिकारिकता और विश्वसनीयता प्रदान करेगा। साथ ही, इससे मतदाताओं में भी यह स्पष्ट रहेगा कि वे एक अधिकृत व्यक्ति से संपर्क कर रहे हैं।
तीसरी पहल में, मतदाता सूचना पर्चियों को अधिक सरल, स्पष्ट और उपयोगकर्ता-मित्रवत बनाने की दिशा में कदम उठाया गया है। इन पर्चियों में अब आवश्यक जानकारी को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि मतदाता अपने मतदान केंद्र और समय संबंधी विवरणों को आसानी से समझ सकें। इन पहलों के माध्यम से चुनाव आयोग न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहा है, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि हर नागरिक का नाम सही रूप से मतदाता सूची में शामिल हो — और जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उन्हें समय पर हटाया जाए। खबर अपडेट किया जा रहा है…