पश्चिम बंगाल में निर्वाचन आयोग के अधिकारी को ‘घोर कदाचार’ के लिए निलंबित किया गया

पश्चिम बंगाल में निर्वाचन आयोग के अधिकारी को ‘घोर कदाचार’ के लिए निलंबित किया गया

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 11:37 PM IST
,
Published Date: May 18, 2025 11:37 pm IST

कोलकाता, 18 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप अनुभाग में तैनात एक अधिकारी को ‘‘घोर कदाचार’’ के लिए निर्वाचन आयोग ने निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला प्रशासन से प्राप्त शिकायत के बाद अधिकारी को ‘‘तुरंत प्रभाव से निलंबित’’ कर दिया गया है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सिस्टम प्रबंधक को अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान घोर कदाचार का दोषी पाया गया है।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी ने बिना अनुमति के काकद्वीप के सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (एईआरओ) के लॉगिन आईडी में अपना मोबाइल नंबर जोड़ दिया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद उसने फॉर्म छह, सात और आठ के तहत दायर आवेदनों का निपटान करने से पहले सिस्टम में लॉग इन करने के लिए अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त ‘ओटीपी’ का उपयोग किया।’’

भाषा खारी संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)