gujarat assembly election date : नई दिल्ली – हिमाचल प्रदेश के बाद गुजरात विधानसभा का चुनाव का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग गुरुवार यानी 3 नवंबर 2022 को गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की। चुनाव आयोग ने दिनांक 1 और 5 दिसंबर को चुनाव कराने की घोषणा की है। 02 चरणों में चुनाव होगा। मतदान की तारीख 1 और 5 दिसंबर है। वहीं नजीजे दिनांक 8 दिसंबर को आएंगे।
मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार,दिल्ली pic.twitter.com/oquTyVOIHZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2022
For enhanced voting experience, 1274 polling stations will be completely managed by women & security staff. There will be 182 polling stations where one will be welcomed by PWD. For the 1st time, 33 polling stations will be set up &managed by youngest available polling staff: CEC pic.twitter.com/UZ0F2qfwOE
— ANI (@ANI) November 3, 2022
5 नवंबर को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
पहला स्क्रूटनी 15 नवंबर, नाम वापसी की अंतिम तारीख – 20 नवंबर
दूसरे चरण की स्क्रूटनी 18 नवंबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख – 21 दिसंबर
पहला चरण मतदान- 1 दिसंबर – 89 सीट पर चुनाव
दूसरा चरण मतदान – 5 दिसंबर – 93 सीट पर चुनाव
कुल सीट की संख्या – 182
मतदान नतीजे – 8 दिसंबर
The date of counting for Gujarat Assembly polls will coincide with Himachal Pradesh on the 8th of December. The entire process of Assembly elections to be completed on the 10th of December: Chief Election Commissioner Rajiv Kumar pic.twitter.com/vafbfhJODH
— ANI (@ANI) November 3, 2022
On allegations of delaying polling dates due to the PM’s visit to Gujarat, CEC Rajiv Kumar said, “Recently a very tragic incident occurred there (#MorbiBridgeCollapse)- one of the reasons why we delayed. Also, there was state mourning in the state yesterday; so multiple factors.” pic.twitter.com/kToPI6gEnt
— ANI (@ANI) November 3, 2022
Gujarat Election 2022 में चुनाव आयोग ने कोरोना पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान किया है। आयोग के अनुसार कोरोना से संक्रमित लोगों को घर से मतदान की सुविधा मिलेगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी।
चुनाव आयोग के अनुसार Gujarat Election में इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसमें महिलाओं के लिए विशेष 1274 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।
गुजरात की मतदाता सूची के अनुसार राज्य में कुल 4,90,89,765 मतदाता पंजीकृत हैं। कुल मतदाताओं में 2,53,36,610 पुरुष और 2,37,51,738 महिला मतदाता पंजीकृत हैं। कुल 11,62,528 नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं। जबकि इसमें 1417 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं।