Election Commission Press Conference Live: निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, SIR की तारीखों का हो रहा ऐलान, यहां देखें लाइव
Election Commission Press Conference Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निर्वाचन आयोग पूरे देश में SIR की तारीखों का ऐलान कर रहा है।
Election Commission Press Conference Live/Image Credit: Election Commission Youtube
- भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी हैं।
- निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में SIR की तारीखों का ऐलान किया है।
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार मौजूद रहे।
Election Commission Press Conference Live: नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निर्वाचन आयोग पूरे देश में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन की तारीखों का ऐलान कर रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी पूरी जानकारी साझा कर रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बिहार में SIR के सफलतापूर्वक लागू होने के बाद अब देश के दूसरे चयनित राज्यों में भी SIR के दूसरे चरण लागू किए जाएंगे। दूसरे चरण में देश के 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में इसे लागू किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि मैं छठ के मौके पर सभी को खासकर बिहार के 7.5 करोड़ मतदाताओं को नमन करता हूं। बिहार में एसआईआर के बाद देश के सभी 36 स्टेट इलेक्शन कमिश्नरों के साथ 2 बैठक आयोजित की, जिसके बाद हम एक निष्कर्ष पर पहुंचे हैं।

Facebook



