Election Commission should take immediate action on this statement of PM Modi
पीएम मोदी के आने से पूर्व कार्केट रिहर्सल थोड़ी देर में होगी शुरू....एयरपोर्ट से फूंढहर चौक से एक्सप्रेस वे होते हुए शंकर नगर से भगत सिंह चौक से जीई रोड होते हुए राजभवन जायेगा....इस बीच इस रूट पर सामान्य आवागमन रहेगा पूरी तरह बंद....
पटना, बिहार: कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "वे अपने घोषणापत्र में लगभग 16-17 बार अल्पसंख्यकों के बारे में बात कर रहे हैं। मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। आंध्र प्रदेश में, उन्होंने मुसलमानों को अधिक आरक्षण देने के लिए एससी और एसटी के लिए आरक्षण कम कर दिया। HC ने धर्म के आधार पर उस फैसले को दो बार रद्द किया... कांग्रेस और INDI गठबंधन वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं...राहुल गांधी की सोच माओवादी है, क्या वह नेशनल हेराल्ड घोटाले में जमा की गई अपनी संपत्ति की जांच कराएंगे ..."
दिल्ली: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की चुनाव आयोग से मुलाकात पर पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "17 शिकायतों में से, मैंने केवल 3-4 पर विस्तार से चर्चा की है... सबसे महत्वपूर्ण पहला है- मैं पीएम मोदी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि उन्होंने जो बयान दिया वो नहीं देना चाहिए था और चुनाव आयोग को उन पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। वो बयान उनके आधिकारिक हैंडल पर है। उन्होंने कल-परसों राजस्थान में कहा था। मैं इसे भद्दा मनाता हूं। उन्होंने एक समुदाय का नाम लिया है, धर्म के बारे में स्पष्ट रूप से बात की है...उन्होंने स्पष्ट रूप से धारा 123 का उल्लंघन किया है..."
वायनाड, केरल: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "यह एक राष्ट्रीय चुनाव है। चुनाव का एजेंडा विकास, प्रगति, समृद्धि होना चाहिए...सरकार में अहंकार का भाव अब साफ दिखने लगा है। भाजपा के शीर्ष नेताओं के बयान बता रहे हैं कि पहले चरण के मतदान में वे बैकफुट पर हैं...केरल में 20 सीटों पर मतदान होना है। पिछली बार हमें 19 सीटें मिली थीं। इस बार मुझे पूरा विश्वास है कि हमें 20 की 20 सीटें मिलेंगी और राहुल गांधी पिछली बार से भी बड़े अंतर से जीतेंगे...."
केरल: केंद्रीय मंत्री और एटिंगल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वी मुरलीधरन ने कहा, "प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है। मैं लोगों के बीच भारी उत्साह देख रहा हूं। लोग बदलाव चाहते हैं। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन व्यक्त कर रहे हैं..."
बहादुरगढ़, झज्जर (हरियाणा): हरियाणा कांग्रेस सूची पर कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुडा ने कहा, "जल्द ही लिस्ट जारी होगी।" बीजेपी के 400 पार के नारे पर भूपिंदर सिंह हुडा ने कहा, "दक्षिण में बीजेपी साफ हो जाएगी और उत्तर में हाफ हो जाएगी।"
गुजरात: सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा के मुकेश दलाल ने कहा, "हम विकसित भारत के लिए मत मांग रहे थे, प्रधानमंत्री मोदी के काम पर मत मांग रहे थे। आज देश में पहला कमल खिला है...कांग्रेस का फॉर्म खारिज हो गया और बाकि जो उम्मीदवार थे, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत की कल्पना का साथ देकर अपना फॉर्म वापस ले लिया..."
चंदखुरी, छत्तीसगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करते भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "एक तरफ PM मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओऔर दूसरी तरफ इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। इंडी अलायंस परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है।"
मलप्पुरम, केरल: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "दक्षिण भारत से कांग्रेस के मुकाबले भाजपा के पास सबसे ज्यादा सांसद हैं और राज्यसभा में भी हमारा प्रतिनिधित्व सबसे ज्यादा है। तो यह एक मिथक है कि भाजपा दक्षिण भारत नहीं जीत सकती। दक्षिण भारत का भविष्य और भाजपा का भविष्य आपस में जुड़े हुए हैं। दक्षिण भारत में भाजपा जरूर जीतेगी..."
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "कांग्रेस पूरी तरह तुष्टीकरण में लगी है। तुष्टीकरण करके इस देश में कुछ नहीं हो सकता। इस देश के सभी वर्गों के लिए काम करना होगा और प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ग के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे..."
शोपियां, जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "यहां पर लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाने वाले बयान दिए जा रहे हैं...अलग-अलग धर्मों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है। बाकी जगहों पर कहा जा रहा है कि हिंदू ख़तरे में हैं। हिंदू आबादी 80% और मुस्लिम आबादी 14% है। 14% आबादी से 80% को कैसा ख़तरा होगा? हमने कभी भी अपने हक से अधिक की मांग नहीं की, कभी नहीं। मुझे एक भी मुसलमान दिखाओ, जिसने अपने हक से ज्यादा कुछ मांगा हो.."
बेगुसराय, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "कांग्रेस परिवारवाद का प्रतीक है...10 साल पहले जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने समाज में संदेश दिया कि भारत की संपदा पर सबसे पहला हक मुसलमानों का है और हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने संदेश दिया कि भारत की संपदा पर सबसे पहला हक गरीबों का है...यह कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति है..."
जम्मू-कश्मीर: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "अमीर भट श्रीनगर लोकसभा सीट से हमारी पार्टी के उम्मीदवार हैं...मुझे पूरी उम्मीद है कि श्रीनगर शहर के लोग उसे पसंद करेंगे। हमने युवाओं को पूरा मौका दिया है..."
उत्तर प्रदेश: सिविल सेवा परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने कहा, "मैं यहां पहुंचकर खुश हूं। मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देना चाहूंगा। मुझे खुशी हो रही है कि मुझे सम्मान मिल रहा है।..."
गुजरात: सूरत लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल ने निर्विरोध चुने जाने के बाद अपना विजयी प्रमाण पत्र प्राप्त किया। कांग्रेस उम्मीदवार का फॉर्म रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दिया और इस सीट के अन्य 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस और INDI गठबंधन के एक खतरनाक इरादे से मैं आज देश, अलीगढ़ के लोगों को आगाह कर रहा हूं। कांग्रेस और INDI गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर है, कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आई तो कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है, किसके पास कितना धन है उसकी जांच कराएंगे...हमारी माताओं- बहनों के पास जो सोना है, वह 'स्त्री धन' है, इसे पवित्र माना जाता है, कानून भी इसकी रक्षा करता है। अब इन लोगों की नजर महिलाओं के 'मंगलसूत्र' पर है, इनका इरादा माताओं-बहनों का सोना चुराने का है... ये माओवादी सोच है, ये वामपंथियों की सोच है। ऐसा करके वे पहले ही कई देशों को बर्बाद कर चुके हैं..."
#WATCH अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस और INDI गठबंधन के एक खतरनाक इरादे से मैं आज देश, अलीगढ़ के लोगों को आगाह कर रहा हूं। कांग्रेस और INDI गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर है, कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आई तो कौन कितना कमाता है,… pic.twitter.com/OnsaAqkfW1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
धार- केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को धार में करेंगे सभा को संबोधित
ऐतिहासिक सभा मे लाखों की संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल
MP की किसी भी लोकसभा में हम कमजोर नहीं है सभी हम जीतेंगे
उमंग सिंगार के मोदी की लोकप्रियता कम होने के बयान पर कहा
27 अप्रैल की सभा में भेष बदलकर आ जाये उमंग, तो लोकप्रियता देख लेंगे
अबकी बार 400 पार के नारे को जुमला बताने वाले उमंग सिंघार के बयान पर कहा
4 तारीख को मिलेंगे हम: विजयवर्गीय
पहले तो वो ये बताए कि जब नेता प्रतिपक्ष बने थे
तब कितने नेता थे कांग्रेस में ओर अब कितने है
अब 50% नेता ही बचे है कांग्रेस में: विजयवर्गीय
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "INDI गठबंधन वाले इतनी निराशा में डूबे हैं कि भविष्य की ओर देखने के लिए उनमें हौसला ही नहीं रहा... ये लोग अपने परिवार और सत्ता के लोभ के अलावा कुछ नहीं करते और जनता से सिर्फ छलावा करते हैं।"
#WATCH अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "INDI गठबंधन वाले इतनी निराशा में डूबे हैं कि भविष्य की ओर देखने के लिए उनमें हौसला ही नहीं रहा... ये लोग अपने परिवार और सत्ता के लोभ के अलावा कुछ नहीं करते और जनता से सिर्फ छलावा करते हैं।" pic.twitter.com/AQjIZv3p3c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस की परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए। और आप लोगों ने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही।"
#WATCH अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस की परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए। और आप लोगों ने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों… pic.twitter.com/HAO7Bp3IRr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "कांग्रेस के लोग अभद्र टिप्पणियों पर विश्वास नहीं रखते। लोकसभा के चुनाव में हम मुद्दों पर आधारित चुनाव लड़ते हैं। कंगना को भी बचना चाहिए और बाकी लोगों को भी बचना चाहिए। आपदा में सबसे ज्यादा प्रभावित मंडी लोकसभा सीट रही है, हमने वहां लोगों की सेवा की है। हम उस आधार पर वहां वोट मांगेंगे।"
#WATCH धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "कांग्रेस के लोग अभद्र टिप्पणियों पर विश्वास नहीं रखते। लोकसभा के चुनाव में हम मुद्दों पर आधारित चुनाव लड़ते हैं। कंगना को भी बचना चाहिए और बाकी लोगों को भी बचना चाहिए। आपदा में सबसे ज्यादा प्रभावित मंडी लोकसभा सीट… pic.twitter.com/k1toqI6Drf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
लोरमी_
जेपी नड्डा का कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला
कांग्रेस और सहयोगी दलों के नेता बोलते हैं सनातन डेंगू है, HIV है,
राहुल, सोनिया प्रियंका कुछ बोलते नहीं हैं
मुंह को बंद कर लेते हैं
इनको देश विरोधी ताकतों को समर्थन देने में मजा आता है
पुलवामा में जवान शहीद होते हैं कांग्रेस सबूत मांगती है
कांग्रेस राम, सनातन और देश विरोधी लोगों के साथ प्रेम करने वाली पार्टी है
इंडिया अलायन्स मतलब परिवार बचाओ पार्टियां
भ्रष्टाचारियों को बचाने वाली पार्टियां हैं
कांग्रेस ने कोयला, चावल, 2जी, पनडुब्बी, अगस्टा सब में घोटाला किया
कांग्रेस ने घोटालों में आकाश, धरती, पानी कुछ नहीं छोड़ा
कांग्रेस और इंडी गठबंधन के आधे से ज्यादा नेता जेल और बेल में हैं
लोरमी
भूपेश बघेल के जमाने में जो कुछ आया उनके पॉकेट में गया
कांग्रेस ने जनता को लूटा
भ्रष्टाचार कर जनता को लूटा
कांग्रेस हमेशा राम विरोधी रही
सनातन विरोधी रही
इन्होंने कहा था राम काल्पनिक हैं
सेतु का कोई अस्तित्व नहीं है
लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम कांग्रेस ने किया
रायपुर
आबकारी घोटाले मामले के आरोप में गिरफ्तार रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को लंच के बाद कोर्ट में पेश करेगी ईडी
पीएमएलए कोर्ट के जज 2 दिन की छुट्टी पर होने के कारण डीजे कोर्ट में होगी ईडी के रिमांड आवेदन पर सुनवाई
रविवार को हॉलीडे कोर्ट में ईडी ने पेशकर मांगी थी 14 दिन की रिमांड
जेएमएफसी कोर्ट ने रिमांड न देकर 1 दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर भेजा था जेल
ईडी अनिल टुटेजा को जेल से लाकर डीजे कोर्ट में कर सकती है 14 दिन रिमांड पर लेने का आवेदन पेश
नक्सलवाद पर गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान
2 साल में नक्सलवाद को उखाड़ फेंक देंगे: शाह
नक्सली जल्द से जल्द सरेंडर करे : अमित शाह
अमित शाह के बयान पर CM विष्णु देव साय ने कहा
नक्सलवाद के लिए हमारे पास दोनों ऑप्शन है
नक्सली सरेंडर करे नहीं तो उखाड़ फेकेंगे: CM
डबल इंजन की सरकार है और गृहमंत्री कटिबद्ध है
कवर्धा
भूपेश बघेल के करीबी नवाज खान को पुलिस ने भेजा नोटिस
सहायक प्रबंधक गोवर्धन वर्मा सुसाइड मामले में भेजा नोटिस
मामले में डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान
कोई अपराध होगा इसलिए पूछताछ के लिए पुलिस ने नोटिस भेजा होगा
जिसे कांग्रेस तूल देने में लगी है,पुलिस को कुछ करने दोगे
भूपेश बघेल आज से 6 पहले ही बैकफुट पर है
भूपेश बघेल ने महिलाओं को 5 सौ महीना देने की बात कही थी
जो 5 सौं नहीं दे पाया वो 1 लाख क्या देंगे
Today News Live Update 22nd April : दिल्ली: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की चुनाव आयोग से मुलाकात पर पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “17 शिकायतों में से, मैंने केवल 3-4 पर विस्तार से चर्चा की है… सबसे महत्वपूर्ण पहला है- मैं पीएम मोदी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि उन्होंने जो बयान दिया वो नहीं देना चाहिए था और चुनाव आयोग को उन पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। वो बयान उनके आधिकारिक हैंडल पर है। उन्होंने कल-परसों राजस्थान में कहा था। मैं इसे भद्दा मनाता हूं। उन्होंने एक समुदाय का नाम लिया है, धर्म के बारे में स्पष्ट रूप से बात की है…उन्होंने स्पष्ट रूप से धारा 123 का उल्लंघन किया है…”
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की चुनाव आयोग से मुलाकात पर पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "17 शिकायतों में से, मैंने केवल 3-4 पर विस्तार से चर्चा की है… सबसे महत्वपूर्ण पहला है- मैं पीएम मोदी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि उन्होंने जो बयान दिया वो नहीं देना… pic.twitter.com/ZO5RKzlm70
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
Today News Live Update 22nd April : लोरमी। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लोरमी के बाद अब भिलाई पहुंच चुके हैं। यहां वो लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावा प्रचार करेंगे। जेपी नड्डा को सुनने जिले भर से भाजपाई और पब्लिक पहुंची हुई है। वहीं, मंच पर सांसद विजय बघेल सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लोरमी दौरे पर हैं। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जम्मू कश्मीर में दो झंडे थे, दो विधान था। एक भारत का और दूसरा उनका अपना विधान है। जेपी नड्डा का कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, कि कांग्रेस और सहयोगी दलों के नेता बोलते हैं सनातन डेंगू है, HIV है।
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि राहुल, सोनिया प्रियंका कुछ बोलते नहीं हैं। मुंह को बंद कर लेते हैं, इनको देश विरोधी ताकतों को समर्थन देने में मजा आता है। पुलवामा में जवान शहीद होते हैं कांग्रेस सबूत मांगती है। कांग्रेस राम, सनातन और देश विरोधी लोगों के साथ प्रेम करने वाली पार्टी है। इंडिया अलायन्स मतलब परिवार बचाओ पार्टियां, भ्रष्टाचारियों को बचाने वाली पार्टियां हैं। कांग्रेस ने कोयला, चावल, 2जी, पनडुब्बी, अगस्टा सब में घोटाला किया। कांग्रेस ने घोटालों में आकाश, धरती, पानी कुछ नहीं छोड़ा। कांग्रेस और इंडी गठबंधन के आधे से ज्यादा नेता जेल और बेल में हैं।
Today News Live Update 22nd April : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कांकेर पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इसी के साथ ही चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं।
रायपुर : Today News Live Update 22nd April : लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र के दिग्गज नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
Today News Live Update 22nd April : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह 10.45 बजे बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लोरमी में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष नड्डा दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भिलाई में 12.30 बजे सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर लोकसभा के चंदखुरी में सभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी के आने से पूर्व कार्केट रिहर्सल थोड़ी देर में होगी शुरू....एयरपोर्ट से फूंढहर चौक से एक्सप्रेस वे होते हुए शंकर नगर से भगत सिंह चौक से जीई रोड होते हुए राजभवन जायेगा....इस बीच इस रूट पर सामान्य आवागमन रहेगा पूरी तरह बंद....
पटना, बिहार: कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "वे अपने घोषणापत्र में लगभग 16-17 बार अल्पसंख्यकों के बारे में बात कर रहे हैं। मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। आंध्र प्रदेश में, उन्होंने मुसलमानों को अधिक आरक्षण देने के लिए एससी और एसटी के लिए आरक्षण कम कर दिया। HC ने धर्म के आधार पर उस फैसले को दो बार रद्द किया... कांग्रेस और INDI गठबंधन वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं...राहुल गांधी की सोच माओवादी है, क्या वह नेशनल हेराल्ड घोटाले में जमा की गई अपनी संपत्ति की जांच कराएंगे ..."
दिल्ली: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की चुनाव आयोग से मुलाकात पर पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "17 शिकायतों में से, मैंने केवल 3-4 पर विस्तार से चर्चा की है... सबसे महत्वपूर्ण पहला है- मैं पीएम मोदी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि उन्होंने जो बयान दिया वो नहीं देना चाहिए था और चुनाव आयोग को उन पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। वो बयान उनके आधिकारिक हैंडल पर है। उन्होंने कल-परसों राजस्थान में कहा था। मैं इसे भद्दा मनाता हूं। उन्होंने एक समुदाय का नाम लिया है, धर्म के बारे में स्पष्ट रूप से बात की है...उन्होंने स्पष्ट रूप से धारा 123 का उल्लंघन किया है..."
वायनाड, केरल: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "यह एक राष्ट्रीय चुनाव है। चुनाव का एजेंडा विकास, प्रगति, समृद्धि होना चाहिए...सरकार में अहंकार का भाव अब साफ दिखने लगा है। भाजपा के शीर्ष नेताओं के बयान बता रहे हैं कि पहले चरण के मतदान में वे बैकफुट पर हैं...केरल में 20 सीटों पर मतदान होना है। पिछली बार हमें 19 सीटें मिली थीं। इस बार मुझे पूरा विश्वास है कि हमें 20 की 20 सीटें मिलेंगी और राहुल गांधी पिछली बार से भी बड़े अंतर से जीतेंगे...."
केरल: केंद्रीय मंत्री और एटिंगल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वी मुरलीधरन ने कहा, "प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है। मैं लोगों के बीच भारी उत्साह देख रहा हूं। लोग बदलाव चाहते हैं। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन व्यक्त कर रहे हैं..."
बहादुरगढ़, झज्जर (हरियाणा): हरियाणा कांग्रेस सूची पर कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुडा ने कहा, "जल्द ही लिस्ट जारी होगी।" बीजेपी के 400 पार के नारे पर भूपिंदर सिंह हुडा ने कहा, "दक्षिण में बीजेपी साफ हो जाएगी और उत्तर में हाफ हो जाएगी।"
गुजरात: सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा के मुकेश दलाल ने कहा, "हम विकसित भारत के लिए मत मांग रहे थे, प्रधानमंत्री मोदी के काम पर मत मांग रहे थे। आज देश में पहला कमल खिला है...कांग्रेस का फॉर्म खारिज हो गया और बाकि जो उम्मीदवार थे, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत की कल्पना का साथ देकर अपना फॉर्म वापस ले लिया..."
चंदखुरी, छत्तीसगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करते भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "एक तरफ PM मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओऔर दूसरी तरफ इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। इंडी अलायंस परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है।"
मलप्पुरम, केरल: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "दक्षिण भारत से कांग्रेस के मुकाबले भाजपा के पास सबसे ज्यादा सांसद हैं और राज्यसभा में भी हमारा प्रतिनिधित्व सबसे ज्यादा है। तो यह एक मिथक है कि भाजपा दक्षिण भारत नहीं जीत सकती। दक्षिण भारत का भविष्य और भाजपा का भविष्य आपस में जुड़े हुए हैं। दक्षिण भारत में भाजपा जरूर जीतेगी..."
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "कांग्रेस पूरी तरह तुष्टीकरण में लगी है। तुष्टीकरण करके इस देश में कुछ नहीं हो सकता। इस देश के सभी वर्गों के लिए काम करना होगा और प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ग के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे..."
शोपियां, जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "यहां पर लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाने वाले बयान दिए जा रहे हैं...अलग-अलग धर्मों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है। बाकी जगहों पर कहा जा रहा है कि हिंदू ख़तरे में हैं। हिंदू आबादी 80% और मुस्लिम आबादी 14% है। 14% आबादी से 80% को कैसा ख़तरा होगा? हमने कभी भी अपने हक से अधिक की मांग नहीं की, कभी नहीं। मुझे एक भी मुसलमान दिखाओ, जिसने अपने हक से ज्यादा कुछ मांगा हो.."
बेगुसराय, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "कांग्रेस परिवारवाद का प्रतीक है...10 साल पहले जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने समाज में संदेश दिया कि भारत की संपदा पर सबसे पहला हक मुसलमानों का है और हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने संदेश दिया कि भारत की संपदा पर सबसे पहला हक गरीबों का है...यह कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति है..."
जम्मू-कश्मीर: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "अमीर भट श्रीनगर लोकसभा सीट से हमारी पार्टी के उम्मीदवार हैं...मुझे पूरी उम्मीद है कि श्रीनगर शहर के लोग उसे पसंद करेंगे। हमने युवाओं को पूरा मौका दिया है..."
उत्तर प्रदेश: सिविल सेवा परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने कहा, "मैं यहां पहुंचकर खुश हूं। मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देना चाहूंगा। मुझे खुशी हो रही है कि मुझे सम्मान मिल रहा है।..."
गुजरात: सूरत लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल ने निर्विरोध चुने जाने के बाद अपना विजयी प्रमाण पत्र प्राप्त किया। कांग्रेस उम्मीदवार का फॉर्म रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दिया और इस सीट के अन्य 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस और INDI गठबंधन के एक खतरनाक इरादे से मैं आज देश, अलीगढ़ के लोगों को आगाह कर रहा हूं। कांग्रेस और INDI गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर है, कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आई तो कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है, किसके पास कितना धन है उसकी जांच कराएंगे...हमारी माताओं- बहनों के पास जो सोना है, वह 'स्त्री धन' है, इसे पवित्र माना जाता है, कानून भी इसकी रक्षा करता है। अब इन लोगों की नजर महिलाओं के 'मंगलसूत्र' पर है, इनका इरादा माताओं-बहनों का सोना चुराने का है... ये माओवादी सोच है, ये वामपंथियों की सोच है। ऐसा करके वे पहले ही कई देशों को बर्बाद कर चुके हैं..."
#WATCH अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस और INDI गठबंधन के एक खतरनाक इरादे से मैं आज देश, अलीगढ़ के लोगों को आगाह कर रहा हूं। कांग्रेस और INDI गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर है, कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आई तो कौन कितना कमाता है,… pic.twitter.com/OnsaAqkfW1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
धार- केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को धार में करेंगे सभा को संबोधित
ऐतिहासिक सभा मे लाखों की संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल
MP की किसी भी लोकसभा में हम कमजोर नहीं है सभी हम जीतेंगे
उमंग सिंगार के मोदी की लोकप्रियता कम होने के बयान पर कहा
27 अप्रैल की सभा में भेष बदलकर आ जाये उमंग, तो लोकप्रियता देख लेंगे
अबकी बार 400 पार के नारे को जुमला बताने वाले उमंग सिंघार के बयान पर कहा
4 तारीख को मिलेंगे हम: विजयवर्गीय
पहले तो वो ये बताए कि जब नेता प्रतिपक्ष बने थे
तब कितने नेता थे कांग्रेस में ओर अब कितने है
अब 50% नेता ही बचे है कांग्रेस में: विजयवर्गीय
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "INDI गठबंधन वाले इतनी निराशा में डूबे हैं कि भविष्य की ओर देखने के लिए उनमें हौसला ही नहीं रहा... ये लोग अपने परिवार और सत्ता के लोभ के अलावा कुछ नहीं करते और जनता से सिर्फ छलावा करते हैं।"
#WATCH अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "INDI गठबंधन वाले इतनी निराशा में डूबे हैं कि भविष्य की ओर देखने के लिए उनमें हौसला ही नहीं रहा... ये लोग अपने परिवार और सत्ता के लोभ के अलावा कुछ नहीं करते और जनता से सिर्फ छलावा करते हैं।" pic.twitter.com/AQjIZv3p3c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस की परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए। और आप लोगों ने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही।"
#WATCH अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस की परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए। और आप लोगों ने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों… pic.twitter.com/HAO7Bp3IRr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "कांग्रेस के लोग अभद्र टिप्पणियों पर विश्वास नहीं रखते। लोकसभा के चुनाव में हम मुद्दों पर आधारित चुनाव लड़ते हैं। कंगना को भी बचना चाहिए और बाकी लोगों को भी बचना चाहिए। आपदा में सबसे ज्यादा प्रभावित मंडी लोकसभा सीट रही है, हमने वहां लोगों की सेवा की है। हम उस आधार पर वहां वोट मांगेंगे।"
#WATCH धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "कांग्रेस के लोग अभद्र टिप्पणियों पर विश्वास नहीं रखते। लोकसभा के चुनाव में हम मुद्दों पर आधारित चुनाव लड़ते हैं। कंगना को भी बचना चाहिए और बाकी लोगों को भी बचना चाहिए। आपदा में सबसे ज्यादा प्रभावित मंडी लोकसभा सीट… pic.twitter.com/k1toqI6Drf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
लोरमी_
जेपी नड्डा का कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला
कांग्रेस और सहयोगी दलों के नेता बोलते हैं सनातन डेंगू है, HIV है,
राहुल, सोनिया प्रियंका कुछ बोलते नहीं हैं
मुंह को बंद कर लेते हैं
इनको देश विरोधी ताकतों को समर्थन देने में मजा आता है
पुलवामा में जवान शहीद होते हैं कांग्रेस सबूत मांगती है
कांग्रेस राम, सनातन और देश विरोधी लोगों के साथ प्रेम करने वाली पार्टी है
इंडिया अलायन्स मतलब परिवार बचाओ पार्टियां
भ्रष्टाचारियों को बचाने वाली पार्टियां हैं
कांग्रेस ने कोयला, चावल, 2जी, पनडुब्बी, अगस्टा सब में घोटाला किया
कांग्रेस ने घोटालों में आकाश, धरती, पानी कुछ नहीं छोड़ा
कांग्रेस और इंडी गठबंधन के आधे से ज्यादा नेता जेल और बेल में हैं
लोरमी
भूपेश बघेल के जमाने में जो कुछ आया उनके पॉकेट में गया
कांग्रेस ने जनता को लूटा
भ्रष्टाचार कर जनता को लूटा
कांग्रेस हमेशा राम विरोधी रही
सनातन विरोधी रही
इन्होंने कहा था राम काल्पनिक हैं
सेतु का कोई अस्तित्व नहीं है
लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम कांग्रेस ने किया
रायपुर
आबकारी घोटाले मामले के आरोप में गिरफ्तार रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को लंच के बाद कोर्ट में पेश करेगी ईडी
पीएमएलए कोर्ट के जज 2 दिन की छुट्टी पर होने के कारण डीजे कोर्ट में होगी ईडी के रिमांड आवेदन पर सुनवाई
रविवार को हॉलीडे कोर्ट में ईडी ने पेशकर मांगी थी 14 दिन की रिमांड
जेएमएफसी कोर्ट ने रिमांड न देकर 1 दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर भेजा था जेल
ईडी अनिल टुटेजा को जेल से लाकर डीजे कोर्ट में कर सकती है 14 दिन रिमांड पर लेने का आवेदन पेश
नक्सलवाद पर गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान
2 साल में नक्सलवाद को उखाड़ फेंक देंगे: शाह
नक्सली जल्द से जल्द सरेंडर करे : अमित शाह
अमित शाह के बयान पर CM विष्णु देव साय ने कहा
नक्सलवाद के लिए हमारे पास दोनों ऑप्शन है
नक्सली सरेंडर करे नहीं तो उखाड़ फेकेंगे: CM
डबल इंजन की सरकार है और गृहमंत्री कटिबद्ध है
कवर्धा
भूपेश बघेल के करीबी नवाज खान को पुलिस ने भेजा नोटिस
सहायक प्रबंधक गोवर्धन वर्मा सुसाइड मामले में भेजा नोटिस
मामले में डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान
कोई अपराध होगा इसलिए पूछताछ के लिए पुलिस ने नोटिस भेजा होगा
जिसे कांग्रेस तूल देने में लगी है,पुलिस को कुछ करने दोगे
भूपेश बघेल आज से 6 पहले ही बैकफुट पर है
भूपेश बघेल ने महिलाओं को 5 सौ महीना देने की बात कही थी
जो 5 सौं नहीं दे पाया वो 1 लाख क्या देंगे