Maharashtra New Election Commissioner: प्रदेश में बदले गए चुनाव आयुक्त, इस IAS ऑफिसर को मिली जिम्मेदारी
Maharashtra New Election Commissioner: दिनेश वाघमारे को राज्य निर्वाचन आयोग का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है।
Maharashtra New Election Commissioner| Image Credit: IBC24 File Photo
मुंबई: Maharashtra New Election Commissioner: महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां दिनेश वाघमारे को राज्य निर्वाचन आयोग का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है। कहा जा रहा है कि राज्य सरकार ने आगामी स्थानीय स्वशासन की पृष्ठभूमि में एक अहम फैसला लिया है। दिनेश वाघमारे अतिरिक्त मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी हैं। जानकारी के मुताबिक़ राज्य के चुनाव आयुक्त अब दिनेश वाघमारे होंगे।
मंत्रिपरिषद ने चयन का अधिकार मुख्यमंत्री को दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दिनेश वाघमारे की सिफारिश राज्यपाल से की थी. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस द्वारा अनुशंसित नाम पर राज्यपाल ने मुहर लगा दी।
कौन है दिनेश वाघमारे?
Maharashtra New Election Commissioner: बता दें कि, आईएएस दिनेश वाघमारे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1994 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने 29 वर्षों से अधिक समय तक भारतीय प्रशासनिक सेवा में सेवा दी है। वह राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। उन्होंने 1996 में पहली बार रत्नागिरी जिले के सहायक कलेक्टर का कार्यभार संभाला था। इसके बाद वह राज्य के कई विभागों में अहम पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उनके नेतृत्व में वित्त, भूमि, ऊर्जा आदि विभागों की कई परियोजनाएं पूरी हुई हैं।
दिनेश वाघमारे को प्रशासन के काम में 26 वर्षों का अनुभव
Maharashtra New Election Commissioner: दिनेश वाघमारे 1994 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने महाराष्ट्र राज्य विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (महापारेषण) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया है। वह सामाजिक न्याय विभाग के प्रधान सचिव हैं। वाघमारे के पास प्रबंधन और प्रशासन में 26 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने बी. ई. (इलेक्ट्रॉनिक्स) विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) से किया है। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से (कंप्यूटर साइंस) में एम.टेक किया है। उन्होंने इंग्लैंड की ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी से डेवलपमेंट एंड प्रोजेक्ट प्लानिंग में एमएससी किया है।

Facebook



