लातूर में चुनाव अधिकारियों ने मेरे बैग की जांच की : उद्धव ठाकरे का दावा

लातूर में चुनाव अधिकारियों ने मेरे बैग की जांच की : उद्धव ठाकरे का दावा

लातूर में चुनाव अधिकारियों ने मेरे बैग की जांच की : उद्धव ठाकरे का दावा
Modified Date: November 12, 2024 / 08:17 pm IST
Published Date: November 12, 2024 8:17 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, 12 नवंबर (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने महाराष्ट्र के लातूर जिले में पहुंचने पर चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की।

यह लगातार दूसरा दिन है जब पूर्व मुख्यमंत्री की पार्टी ने सोशल मीडिया मंच पर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उनके बैग की जांच किये जाने का वीडियो पोस्ट किया है।

सोमवार को उन्होंने बताया कि यवतमाल जिले के वानी में उनके हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की।

 ⁠

उन्होंने मंगलवार को कहा कि निर्वाचन अधिकारियों ने इसी तरह की कवायद तब की थी जब उनकी निर्धारित रैली से पहले उनका हेलीकॉप्टर लातूर के औसा पहुंचा था।

शिवसेना (उबाठा) ने अपने ‘एक्स’ खाते पर चुनाव अधिकारियों की इस कार्रवाई का वीडियो पोस्ट किया।

वीडियों में चुनाव अधिकारियों से बातचीत के दौरान शिवसेना प्रमुख उनसे उनके नाम पूछते हुए सुने गए। वह पूछते हैं, “आपने अब तक कितने लोगों की तलाशी ली है?” जब उन्होंने जवाब दिया कि वे पहले व्यक्ति हैं, तो उन्होंने कहा, “तो मैं पहला ग्राहक हूं।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महाराष्ट्र यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “मोदी आज आ रहे हैं और मैं आपको सोलापुर हवाई अड्डा भेजूंगा जो (यात्रा के मद्देनजर) बंद है। नरेन्द्र मोदी की भी इसी तरह की जांच होनी चाहिए।”

ठाकरे ने बाद में कहा, “मैं आपसे नाराज नहीं हूं, लेकिन यही कानून नरेन्द्र मोदी पर भी लागू होना चाहिए जब वह चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हों… हमें महाराष्ट्र के लिए जीना और मरना चाहिए, न कि अन्य राज्यों के लिए काम करना चाहिए।”

भाषा प्रशांत संतोष

संतोष


लेखक के बारे में