अगले महीने राजधानी में होगा चुनाव, 35 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र …

अगले महीने राजधानी में होगा चुनाव : Elections will be held in the capital next month, 35 candidates filed nomination papers ...

  •  
  • Publish Date - November 12, 2022 / 07:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

Nagaland Election 2023

नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए 28 उम्मीदवारों ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दायर किया। इसी के साथ अब तक 35 नामांकन पत्र दायर किए जा चुके हैं। दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पांच और कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने अपने-अपने पर्चे भरे तथा माकपा और फॉर्वर्ड ब्लॉक के भी एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

यह भी पढ़े :  हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: सत्ता बदलेगी या परंपरा? किस्मत आजमाने मैदान में उतरेंगे 412 उम्मीदवार

उन्होंने बताया कि इन 28 नामांकन पत्रों में से 18 पुरुषों के और 10 महिलाओं के हैं जिनमें से 20 ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है। एमसीडी चुनाव चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी। इस बीच, हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी (एएसपी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वे शहर के अल्पसंख्यक और दलित आबादी वाले इलाकों के 100 वार्ड में चुनाव लड़ेंगे। दोनों दलों के नेताओं ने प्रेस वार्ता में बताया कि एआईएमआई 68 वार्ड में और एएसपी 32 वार्ड में चुनाव लड़ेगी।