Electric budget 2023: big announcement, electric vehicles will be cheaper

Electric Vehicles, Mobile, LED, Toys, Cycle, Automobile Union Budget 2023: वित्तमंत्री का बड़ा एलान, सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक वाहन, LED टीवी और मोबाइल के भी घटेंगे दाम

Electric budget 2023: big announcement, electric vehicles will be cheaper, Electric Vehicles, Mobile, LED, Toys, Cycle, Automobile Union Budget 2023

Edited By :   Modified Date:  February 1, 2023 / 12:43 PM IST, Published Date : February 1, 2023/12:23 pm IST

Electric Vehicles, Mobile, LED, Toys, Cycle, Automobile Union Budget 2023: सरकार ने आम लोगो को बड़ी राहत दी हैं साथ ही ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहित करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया हैं। इतना ही नहीं बल्कि इनमे लगने वाली बैटरी के इम्पोर्ट ड्यूटी में भी कमी कर दी गई हैं लिहाजा यह भी सस्ते हो जायेंगे। वित्तमंत्री ने एलान किया हैं की देश में ई-व्हीकल्स के सस्ते होंगे। इसके साथ ही एलईडी, मोबाइल, खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल, के दाम में भी कमी की जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि सरकार ने विदेशो से आने वाले चांदी के सामने को भी सस्ता कर दिया हैं।

Read more : Budget 2023 : देश के लाखों युवाओं को खास तोहफा, तीन सालों तक मिलेगा भत्ता, बजट में वित्त मंत्री ने किया ऐलान

Electric budget 2023: मोदी सरकार 2.0 का आखिरी आम बजट आज संसद में पेश होने जा रहा हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण भी शुरू हो चुका हैं। देशभर की निगाहें इस बजट पर टिकी हुई हैं। लोग जानने को उत्सुक हैं की महंगाई, कोविड के बीच सरकार उन्हें राहत देने के लिए इस बजट में किस तरह के कदम उठाएगी?

Read more : India news today live in hindi 1 February: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही बजट, बढ़ेगा पीएम आवास योजना का फंड, जानें बजट से जुड़ी खास बातें

Electric budget 2023: सरकार का दावा हैं की कोविड महामारी के बीच सरकार ने महंगाई और मुद्रास्फीति से बेहतर ढंग से देश को बाहर निकाला हैं. इस दौरान देश के 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त अनाज भी मुहैय्या कराया गया. इसके अलावा दवाओं के दाम के साथ ईंधन की कीमतों में स्थिरता आई हैं. विश्वास जताया जा रहा हैं की मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए इस बजट में काफी कुछ खास होगा।

 
Flowers