X पर भिड़े एल्विश यादव और RantingGola, कहा ‘मेल कैटैगरी में मेडल दो इसको’
Elvish Yadav and RantingGola clashed: एल्विश यादव ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें शमिता यादव जमकर तंज कसते हुए दिखाई दे रही हैं।
नईदिल्ली। सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर एल्विश यादव और RantingGola उर्फ शमिता यादव इन दिनों एक दूसरे की जमकर फिरकी ले रहे हैं। हाल ही में एल्विश यादव एक्स पर शमिता यादव का एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें लिखा है ‘Male Category Me Medal Do Isko’।
इसके पहले एल्विश यादव ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें शमिता यादव जमकर तंज कसते हुए दिखाई दे रही हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘Oh what a day to reveal my name!
A reply and a few challenges for L-VISSS!
Male Category Me Medal Do Isko🤡 https://t.co/VZ32Sq8Ocr
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) August 7, 2024
कौन है RantingGola?
RantingGola उपनाम के पीछे 23 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी और हास्य कलाकार शमिता यादव हैं, जो भारत की राजनीतिक यथास्थिति को चुनौती देने के लिए हास्य का उपयोग करती हैं।
शमिता यादव ने महत्वपूर्ण मुद्दों की एक लंबी सूची पेश कर चुकी है। जिनके बारे में उनका मानना है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, स्वास्थ्य देखभाल लागत और आय असमानता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। शमिता यादव चुनावी मौसम में लोगों को अपनी आवाज उठाने और सरकार से जवाबदेही की मांग करने के लिए प्रोत्साहित करते देखी गई थी।
एल्विश की तगड़ी फैन फॉलोइंग
एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थे। उस सीजन में पहला मौका था जब कोई वाइल्ड कार्ड शो का विनर बना। सोशल मीडिया पर एल्विश की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके व्लॉग देखने वालों का उन्हें खूब सपोर्ट मिला था। इंस्टाग्राम पर एल्विश के 16.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Facebook



