कोट्टायम (केरल), 13 मार्च (भाषा) प्रख्यात दलित विचारक और लेखक के. के. कोचू का बृहस्पतिवार को यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि कैंसर के इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
केरल के कल्लरा में दो फरवरी 1949 को जन्मे कोचू कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) से वरिष्ठ सहायक के पद से सेवानिवृत्त हुए।
उन्हें 2021 में केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कोचू की आत्मकथा ‘दलितन’ उनकी सबसे उल्लेखनीय कृतियों में से एक है।
वह पत्रिकाओं और टेलीविजन पर होने वाली बहसों में अक्सर शामिल होते थे और दलितों के दृष्टिकोण को सामने रखते थे।
कोचू के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए माकपा के राज्य सचिव एम. वी. गोविंदन ने कहा कि वह ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने देश में दलितों के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए अथक लेखन और कार्य किया।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश