अमीरात एयरलाइंस एनजीओ की कोविड-19 राहत सामग्री को मुफ्त में दुबई से भारत लाएगी

अमीरात एयरलाइंस एनजीओ की कोविड-19 राहत सामग्री को मुफ्त में दुबई से भारत लाएगी

  •  
  • Publish Date - May 9, 2021 / 10:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) अमीरात एयरलाइंस ने रविवार को कहा कि वह दुबई से भारत कोविड-19 के लिए राहत सामग्री पहुंचनाने के लिए एनजीओ से कोई शुल्क नहीं लेगी।

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ अमीरात नौ भारतीय शहरों की उड़ानों में ‘उपलब्धता के आधार पर’ कार्गो सेवा मुफ्त में देने की पेशकश करेगी ताकि अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन (एनजीओ)तेजी से जरूरत के स्थानों पर राहत आपूर्ति कर सकें।’’

अमीरात के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम ने कहा, ‘‘ अमीरात को मानवीय राहत पहुंचाने का बहुत अनुभव है और सप्ताह में भारत के नौ शहरों के लिए 95 उड़ानों का परिचालन करता है, हम राहत सामग्री पहुंचाने के लिए नियमित और भरोसेमंद क्षमता की पेशकश कर रहे हैं।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश