मादक पदार्थों की तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कई राज्यों में छापे मारे

मादक पदार्थों की तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कई राज्यों में छापे मारे

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 03:50 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 03:50 PM IST

पणजी/नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े धनशोधन मामले में कई राज्यों में छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय जांच एजेंसी के गोवा क्षेत्रीय कार्यालय ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा और केरल में लगभग 20-25 परिसरों पर छापे मारे।

ऐसा माना जा रहा है कि ईडी की जांच गोवा पुलिस की मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) की प्राथमिकी से जुड़ी है।

भाषा शुभम शोभना

शोभना