इंजीनियर रशीद ने अंतरिम जमानत का अनुरोध करते हुए दिल्ली की अदालत का रुख किया

इंजीनियर रशीद ने अंतरिम जमानत का अनुरोध करते हुए दिल्ली की अदालत का रुख किया

इंजीनियर रशीद ने अंतरिम जमानत का अनुरोध करते हुए दिल्ली की अदालत का रुख किया
Modified Date: March 3, 2025 / 01:21 pm IST
Published Date: March 3, 2025 1:21 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में आरोपी जम्मू कश्मीर के सांसद इंजीनियर रशीद ने संसद के बजट सत्र के दूसरे भाग में हिस्सा लेने के लिए अंतरिम जमानत का अनुरोध करते हुए दिल्ली की एक अदालत का रुख किया है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने सोमवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को पांच मार्च तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

अदालत के समक्ष 27 फरवरी को पेश किए गए आवेदन में इस आधार पर राहत देने का अनुरोध किया गया है कि रशीद एक सांसद हैं और उन्हें अपना सार्वजनिक कर्तव्य पूरा करने के लिए संसद के आगामी सत्र में भाग लेना आवश्यक है।

 ⁠

रशीद की नियमित जमानत याचिका फिलहाल अदालत के समक्ष लंबित है।

संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च से शुरू होगा और चार अप्रैल तक चलेगा।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में