इंजीनियर रशीद ने जम्मू कश्मीर में नागरिकों की मौत का मुद्दा लोस में उठाया

इंजीनियर रशीद ने जम्मू कश्मीर में नागरिकों की मौत का मुद्दा लोस में उठाया

  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 04:44 PM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 04:44 PM IST

(तस्वीर सहित)

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के बारामूला से निर्दलीय सांसद शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने मंगलवार को सरकार से मांग की कि जम्मू कश्मीर में पिछले दिनों दो नागरिकों की मौत के मामले में जांच कराई जाए।

लोकसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए रशीद ने दावा किया वसीम अहमद मीर और माखन दीन नामक दो लोग पिछले दिनों कथित रूप से सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए और इस मामले में पूरी तरह जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें जीने दो। हमारा खून सस्ता नहीं है।’’

रशीद को 11 और 13 फरवरी को संसद की कार्यवाही में भाग लेने देने के लिए सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने हिरासत में पैरोल दी है।

वह अलगाववादी और आतंकवादी संगठनों के वित्तपोषण के आरोपों से जुड़े मामले में 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

रशीद ने कुपवाड़ा के दूरदराज वाले केरान, करनाह और माछिल क्षेत्रों तक पहुंच के लिए एक सुरंग के निर्माण की मांग भी सरकार से की।

भाषा वैभव माधव

माधव

ताजा खबर