‘दूसरों के प्रति शत्रुता हिंदू धर्म का तरीका नहीं’ कांग्रेस नेता शशि थरुर का बड़ा बयान…
'दूसरों के प्रति शत्रुता हिंदू धर्म का तरीका नहीं' कांग्रेस नेता शशि थरुर : Dusro Ke Prati Shatruta Hindu Dharam Ka Tarika Nahi
कोलकाता । कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बृहस्पतिवार को कहा कि दूसरों के प्रति शत्रुता हिंदू धर्म का तरीका नहीं है और उनके पसंदीदा हिंदू आदर्श नेता स्वामी विवेकानंद का हिंदुत्व समावेशी था। हिंदुत्व पर दो किताबें लिखने वाले थरूर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम देख रहे हैं कि भाजपा में कुछ लोग यह दिखाने के लिए चुनिंदा रूप से स्वामी विवेकानंद का संदर्भ दे रहे हैं कि वे उनके रास्ते पर चलते हैं, लेकिन जिस किसी ने भी उनके संदेश की समग्रता को पढ़ा है वह समझ जाएगा कि वह एक समावेशी और सभी को साथ लेकर चलने वाले धर्म की बात करते थे।’’
Read more : आज का राशिफल : आज बदलेगा इन तीन राशियों का भाग्य, ऊं लक्ष्मी नारायणाय नमः का करें जाप….

Facebook



