नई दिल्ली।सरकार हवाई यात्रा करने वालों को एक और सुविधा देनें की तैयारी में है जिसके तहत यात्रियों को बोर्डिंग पास लेने के लिए लंबी लाइन में लगने से जल्द छुटकारा मिल सकता है।बताया जा रहा है कि हवाई यात्री अब जल्द ही अपने चेहरे की पहचान (बायोमीट्रिक) के जरिए देश के किसी भी एयरपोर्ट में प्रवेश पा सकेंगे।
ये भी पढ़ें –भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए शाह के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
एक कॉन्फ्रेंस के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने यह बात कही है कि पेपरलेस और परेशानी रहित हवाई यात्रा को बढ़ावा देने के लिए डिजियात्रा पहल के तहत यह सुविधा शुरू की जा रही है। जिसके चलते यह तकनीक अत्याधुनिक और पूरी तरह सुरक्षित होगी।
ये भी पढ़ें –हवाई सफर करने वालों के लिए जरुरी खबर, IGI का एक रनवे रहेगा बंद, 1300 फ्लाइट रद्द
सुरेश प्रभु ने बताया कि 2019 में फरवरी के आखिरी सप्ताह में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। शुरुआती दौर में यह प्रक्रिया दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलूरू एयरपोर्ट पर लागू होगी। बाद में अन्य एयरपोर्ट पर भी इसका विस्तार होगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से संचालित वाराणसी, विजयवाड़ा, पुणे और कोलकाता एयरपोर्ट पर भी इसे शुरू किया जाएगा।
Interacted with Media friends on #DigiYatra Policy. The policy envisages a biometric led ecosystem for digital processing of passengers at airports that enhances the seamless travel experience while simultaneously improving airport security. #DigitalIndia pic.twitter.com/2rVzpSdtXA
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) October 4, 2018
उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था सिर्फ उन्हीं यात्रियों के लिए ही होगी, जो इच्छुक होंगे। सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को अपने नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर व पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड की सहायता से यूनिक आईडी बनानी होगी। टिकट बुकिंग के समय इस आईडी का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद यात्रा से पहले एयरलाइंस कंपनी यात्री के विवरण को उस एयरपोर्ट से साझा करेगी, जहां से उसे उड़ान भरनी होगी।
वेब डेस्क IBC24