No Entry in Mall: धोती पहनना क्या जुर्म हैं?.. गार्ड ने शॉपिंग मॉल में घुसने से रोका, लोगों ने कहा ‘ये देश और संस्कृति का अपमान’, देखें Video

No Entry in Mall: धोती पहनना क्या जुर्म हैं?.. गार्ड ने शॉपिंग मॉल में घुसने से रोका, लोगों ने कहा 'ये देश और संस्कृति का अपमान', देखें Video

No Entry in Mall: धोती पहनना क्या जुर्म हैं?.. गार्ड ने शॉपिंग मॉल में घुसने से रोका, लोगों ने कहा ‘ये देश और संस्कृति का अपमान’, देखें Video

Entry not allowed in mall for wearing dhoti

Modified Date: July 17, 2024 / 07:04 pm IST
Published Date: July 17, 2024 7:04 pm IST

बेंगलुरु: एक तरफ देश में देशी चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है। लोग ट्रेडिशनल पहनावे के साथ-साथ देशी चीजों की ओर बढ़ रहे हैं। इसे प्राउड भी मान रहे हैं लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ जाती है जो बड़े सवाल खड़े करने लगती है। (Entry not allowed in mall for wearing dhoti) ऐसा ही एक मामला सामने आया है कर्नाटक की राजधानी बेगलूरू से जहां एक बुजुर्ग को मॉल में घुसने से सिर्फ इसलिए रोक दिया गया कि वो धोती पहनकर पहुंचा हुआ था। इस घटना का वीडियो उसके बेटे ने रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इससे अब बवाल मचा हुआ है। आइये जानें पूरा मामला।

Weather Update Tomorrow : इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Shopping Mall Entry Rules in India

मामला मंगलवार शाम का है। 16 जुलाई शाम 6 बजे के आसपास 70-75 साल के किसान फकीरप्पा अपने बेटे के साथ मॉल पहुंचे थे। जैसे ही वो मॉल में एंट्री लेने की कोशिश करने लगे। उन्हें धोती कुर्ता पहने होने के कारण अंदर घुसने से रोक दिया गया। बेटे ने फिल्म की टिकट दिखाकर अंदर जाने की मांग की लेकिन उसकी सुनी नहीं गई। इस पूरे माजरे का वीडियो बेटे ने रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है।

 ⁠

वीडियो हुआ वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सिक्योरिटी सुपरवाइजर मॉल की एंट्री पर उन्हें रोक रहे हैं। इसमें साफ सुना जा सकता है कि सुपरवाइजर उनकी एंट्री को मॉल के नियमों के खिलाफ बता रहा है। (Entry not allowed in mall for wearing dhoti) वो कह रहा है कि धोती पहनकर कोई एंट्री नहीं कर सकता है। अगर वो पैंट पहनकर आते हैं तभी मॉल में दाखिल हो सकते हैं।

लोगों में गुस्सा

किसान को मॉल में घुसने से रोकने का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि भारत विविधता में एकता का प्रतीक है। यहां सभी धर्म जाति के लोगों का बराबर सम्मान है। हमारे देश में क्षेत्र, पहनावा, जाति-धर्म के आधार पर किसी को रोका नहीं जा सकता है।

Spider-Man Video Viral: स्पाइडर मैन ने फिर चुराया दिल का चैन…! सड़क पर करने लगा ये काम, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

लोगों ने बेंगलुरु के मॉल की घटना को शर्मसार करने वाली बताया है। उनका कहना है कि ये न सिर्फ बुजुर्ग का अपमान है बल्कि ये हमारे देश की संस्कृति और किसानों का भी अपमान है। मॉल प्रबंधन पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। हालांकि, अभी इस मामले में मॉल की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown