तुनिषा मामले में सीक्रेट गर्लफ्रेंड की एंट्री! कई बड़े खुलासों का हो सकता है पर्दाफाश
Entry of secret girlfriend in Tunisha case शीजान खान ने कबूली सीक्रेट गर्लफ्रेंड की बात, डिलीट हुई चैट को भी किया जा रहा रिट्रीव
Entry of secret girlfriend in Tunisha case
Entry of secret girlfriend in Tunisha case: अली बाबा टीवी सीरियल की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में को-एक्टर शीजान मोहम्मद का पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही थी। जिसके चलते आज उसे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की मांग की। अदालत ने शीजान की कस्टडी को 30 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया। इसके साथ ही शीजान को 3 दिन और रिमांड पर रहना होगा। इसी बीच शीजान की एक सीक्रेट गर्लफ्रेंड का खुलासा है। शीजान ने अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ हुई बात को डिलिट कर दिया था।
Entry of secret girlfriend in Tunisha case: पुलिस को जैसे ही शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बार में पता चला तो पुलिस उसे रिट्रीव करने की कोशिश में जुटी हुई है। तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में मुंबई पुलिस की पूरी तफ्तीश वॉट्सएप चैट पर टिकी हुई है। पुलिस तुनिषा और शीजान के बीच हुई चैट की जांच कर रही है। ये चैट 250 से 300 पन्नों की है और पुलिस इन्हीं चैट में दोनों के बीच ब्रेकअप की वजह तलाश रही है। जानकारी के अनुसार, ये चैट जून से अभी तक का है, जिनको पुलिस खंगाल रही है।
Entry of secret girlfriend in Tunisha case: पुलिस इस मामले में वॉट्सएप को पत्र लिख इस मामले में चैक को रिट्रिव करने के लिए मदद भी मांगेगी। जानकारी के मुताबिक अभी तक ये बात सामने आई है कि तुनिषा शर्मा और शीजान मोहम्मद खान का ब्रेकअप करीब एक महीने पहले ही हो चुका था। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच सबकुछ नॉर्मल था। फिलहाल पुलिस को और पूछताछ करने का मौका मिल गया है। हालांकि अभी भी शीजान से पूछताछ जारी है। सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में जानकारी मिलने के बाद इस मामले में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते है।

Facebook



