Amir Khan Muttaqi: दिल्ली में अफगानी विदेश मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की एंट्री बैन, नाराज लोगों का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

Amir Khan Muttaqi: दिल्ली में अफगानी विदेश मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की एंट्री बैन, नाराज लोगों का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

Amir Khan Muttaqi: दिल्ली में अफगानी विदेश मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की एंट्री बैन, नाराज लोगों का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

Amir Khan Muttaqi

Modified Date: October 11, 2025 / 12:00 am IST
Published Date: October 10, 2025 11:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी की PC में महिला पत्रकारों की एंट्री पर रोक
  • कार्यक्रम में शामिल हुए 20 पत्रकारों में एक भी महिला नहीं थी
  • सोशल मीडिया पर तालिबान की महिला विरोधी नीति को लेकर लोगों ने जताई नाराज़गी

नई दिल्ली: Amir Khan Muttaqi अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी गुरुवार से भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। जिसके बाद दिल्ली में एक पीसी की, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस प्रेस कॉफ्रेंन्स में एक भी महिला पत्रकार नजर नहीं आई। बताया जा रहा है कि प्रेस कॉफ्रेंन्स महिला पत्रकारों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दी थी। जिसके बाद मुद्दा गरमा गया। लोग अफगान विदेश मंत्री के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर किया।

Amir Khan Muttaqi आपको बता दें कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के जनसूचना विभाग के प्रमुख हाफिज जिया सलाम ने एक्स पर तस्वीरें शेयर की। जिसमें एक भी महिला पत्रकार नजर नहीं आई। इस पर सवाल खड़ा हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने ही महिला पत्रकारों की एंट्री पर बैन लगाया था। जिसके बाद इसका सख्ती से पालन किया गया।

सोशल मीडिया पर लोगों ने अफगान विदेश मंत्री के इस रवैये पर गुस्सा जाहिर किया है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जो शख्स तालिबान से भारत आकर महिलाओं को नजरअंदाज कर सकता है तो वो अफगानिस्तान में उनके साथ कैसे पेश आते होंगे। कुछ लोगों ने कहा कि विदेश मंत्री की सोच बताती है कि अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति क्या होगी। उनकी सोच से यह साफ झलकता है।

 ⁠

बता दें कि राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को अफगान दूतावास में तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला पत्रकारों की गैरमौजूदगी साफ नजर आई। इस कार्यक्रम में कुल 20 पत्रकार शामिल हुए, लेकिन उनमें एक भी महिला रिपोर्टर मौजूद नहीं थी। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम में किसे शामिल किया जाएगा, इसका फैसला खुद मुत्ताकी के साथ आए तालिबान अधिकारियों ने किया।

इन्हें भी पढ़े:-

Karwa Chauth 2025: ये एक डिश भोग में नहीं चढ़ाई, तो अधूरी रह जाएगी पूजा, जानें कैसे बनाएं चावल के फरे? 

CG Dhan Kharidi 2025 Price Latest News: इस साल इतने रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धानी खरीदी, 15 नवंबर से किसान बेच सकेंगे अपनी फसल, साय कैबिनेट का अन्नदाताओं के हित में बड़ा फैसला


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।