नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में ईरान, ब्रुनेई दारुस्सलाम और माइक्रोनेशिया के राजदूतों से उनके परिचय पत्र स्वीकार किए।
राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि जिन लोगों ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए उनमें ईरान के राजदूत मोहम्मद फथली, ब्रुनेई दारुस्सलाम की उच्चायुक्त सिटी अरनीफरिजा हाजी मोहम्मद जैनी और माइक्रोनेशिया संघीय राज्यों के राजदूत जॉन फ्रिट्ज शामिल थे।
परिचय पत्र प्रस्तुत करना एक औपचारिक राजनयिक प्रक्रिया को संदर्भित करता है, जिसमें किसी राज्य के नए दूत या प्रतिनिधि अपनी वैधता और अधिकार स्थापित करने के लिए मेजबान राज्य को अपने आधिकारिक दस्तावेज प्रस्तुत करते हैं।
भाषा
यासिर दिलीप
दिलीप