इथियोपिया की एयरलाइन ने हैदराबाद से अदीस अबाबा तक सीधी उड़ान सेवा शुरू की
इथियोपिया की एयरलाइन ने हैदराबाद से अदीस अबाबा तक सीधी उड़ान सेवा शुरू की
हैदराबाद, 17 जून (भाषा) हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रबंधन करने वाले जीएमआर समूह ने मंगलवार को हैदराबाद से इथियोपिया के अदीस अबाबा के लिए नयी सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की।
जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीएचआईएएल) की एक विज्ञप्ति के अनुसार, मंगलवार को उद्घाटन उड़ान, एक उत्सव समारोह के बाद अदीस अबाबा के लिए सफलतापूर्वक रवाना हुई, जिसमें जीएचआईएएल के वरिष्ठ अधिकारियों, इथियोपिया की एयरलाइंस के प्रमुख अधिकारियों और हवाई अड्डे के अन्य हितधारकों ने भाग लिया।
यह नया मार्ग हवाई अड्डे की अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी के विस्तार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो दक्षिण भारत और अफ्रीकी महाद्वीप के बीच एक महत्वपूर्ण हवाई संपर्क प्रदान करता है।
इसमें कहा गया है कि विमान हैदराबाद से सप्ताह में तीन बार शाम को प्रस्थान करेंगे, जिसमें यात्री छह घंटे और 25 मिनट की निर्बाध और आरामदायक यात्रा का आनंद ले सकेंगे।
जीएचआईएएल के सीईओ प्रदीप पनिकर ने कहा, ‘हम इथियोपिया की एयरलाइंस की यात्री सेवाओं का हैदराबाद में स्वागत करते हुए प्रसन्न हैं। अदीस अबाबा के लिए यह नया सीधा मार्ग हैदराबाद को प्रमुख अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से जोड़ने की हमारी प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है।’
भाषा
शुभम नरेश
नरेश

Facebook



