फंसे हुए 1,200 पर्यटकों को निकालने का काम सोमवार को शुरू होने की संभावना : सिक्किम के अधिकारी

फंसे हुए 1,200 पर्यटकों को निकालने का काम सोमवार को शुरू होने की संभावना : सिक्किम के अधिकारी

फंसे हुए 1,200 पर्यटकों को निकालने का काम सोमवार को शुरू होने की संभावना : सिक्किम के अधिकारी
Modified Date: June 17, 2024 / 12:01 am IST
Published Date: June 17, 2024 12:01 am IST

गंगटोक, 16 जून (भाषा) सिक्किम के मंगन जिले में फंसे 1,200 से अधिक पर्यटकों को निकालने का काम मौसम अनुकूल रहने पर सोमवार को शुरू हो सकता है, क्योंकि प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण दिन में यह काम नहीं हो सका। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

चुंगथांग के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) किरण थाटल ने कहा कि अगर मौसम अनुकूल रहा तो निकासी प्रक्रिया हवाई या सड़क मार्ग से होगी।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन फंसे हुए पर्यटकों के ठहरने का प्रबंध कर रहा है और उन्हें लाचुंग शहर के विभिन्न होटलों में ठहराया जा रहा है, जहां उन्हें मामूली दर पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि किसी भी असुविधा की स्थिति में पर्यटकों को लाचुंग पुलिस थाने को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।

इस बीच, सड़क एवं पुल विभाग के मंत्री एन बी दहल लाचुंग पहुंचे और पर्यटकों से बातचीत की तथा उनकी शिकायतें सुनीं और जल्द से जल्द सुरक्षित निकासी का आश्वासन दिया।

पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण सिक्किम में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा ने बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचाया है और विभिन्न इलाकों में बिजली, खाद्य आपूर्ति और मोबाइल नेटवर्क बाधित हुआ है। भूस्खलन के कारण लाचुंग शहर में 15 विदेशियों सहित 1,200 से अधिक पर्यटक फंसे हुए हैं।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में