संसद भवन का घटनाक्रम

संसद भवन का घटनाक्रम

संसद भवन का घटनाक्रम
Modified Date: May 28, 2023 / 12:40 pm IST
Published Date: May 28, 2023 12:40 pm IST

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। संसद के पुराने और नए भवनों से संबंधित घटनाक्रम निम्नलिखित है।

12 फरवरी, 1921: ‘ड्यूक ऑफ कनॉट’ ने संसद भवन की आधारशिला रखी। उस समय इसे ‘काउंसिल हाउस’ कहा जाता था।

 ⁠

18 जनवरी, 1927: तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड इरविन ने संसद भवन का उद्घाटन किया।

19 जनवरी, 1927: संसद भवन में आयोजित केंद्रीय विधानसभा के तीसरे सत्र की पहली बैठक।

9 दिसंबर, 1946: संविधान सभा की पहली बैठक।

14/15 अगस्त, 1947: संविधान सभा के मध्यरात्रि सत्र में सत्ता का हस्तांतरण।

13 मई, 1952: दोनों सदनों की पहली बैठक।

3 अगस्त, 1970: तत्कालीन राष्ट्रपति वी.वी. गिरि ने संसदीय सौध की आधारशिला रखी।

24 अक्टूबर, 1975: तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संसदीय सौध का उद्घाटन किया।

15 अगस्त, 1987: तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संसद पुस्तकालय की नींव रखी।

7 मई, 2002: तत्कालीन राष्ट्रपति के.आर. नारायणन ने संसद पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया।

5 मई, 2009: तत्कालीन उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और तत्कालीन अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने संसदीय सौध के विस्तार की आधारशिला रखी।

31 जुलाई, 2017: प्रधानमंत्री ने संसदीय सौध के विस्तार किए गए हिस्से का उद्घाटन किया।

5 अगस्त, 2019: तत्कालीन उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आधुनिक संसद भवन का प्रस्ताव पेश किया।

10 दिसंबर, 2020: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी।

28 मई, 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में