हर व्यक्ति का बनेगा ‘डिजिटल हेल्थ कार्ड’, शहर के इस अस्पताल में शुरू हुई प्रक्रिया, होगा ये फायदा

digital health card process to started in holspital : जेपी जिला अस्पताल में डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाना शुरू हो गया है

हर व्यक्ति का बनेगा ‘डिजिटल हेल्थ कार्ड’, शहर के इस अस्पताल में शुरू हुई प्रक्रिया, होगा ये फायदा

digital health card

Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: October 29, 2022 8:55 am IST

भोपाल। digital health card : स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारी अपडेट करने लिए राज्य सरकार ने डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने का फैसला किया है। ऐलान के बाद अब इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जेपी जिला अस्पताल में डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाना शुरू हो गया है। कार्ड बनाने से लोगों को कई तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें:  भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

digital health card :  बता दें कि इस कार्ड में आपके स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन रहेगी। आधार कार्ड की तर्ज पर डिजिटल हेल्थकार्ड बनाए जाएंगे। इसमें कई वर्षों बाद भी आप अपना रिकॉर्ड आईडी से जान सकेंगे। दरअसल, जिस तरह आधार नंबर से हम अपनी पूरी जानकारी ऑनलाइन जुटा सकते हैं, ठीक उसी तरह भारत सरकार ने हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर डालने की योजना बनाई है।

 ⁠

digital health card :  इसके तहत व्यक्तिगत जानकारी, बीमारी संबंधी जानकारी और कौन सी जांच कब हुई है यह भी उसमें रहेगी। कुल मिलाकर डिजिटल हेल्थमिशन के तहत आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत के लिए राष्ट्रीय स्तर पर यह शुरुआत की गई है।

यह भी पढ़ें: अहिल्या आश्रम को मिलेगा सीएम राइज स्कूल का दर्जा, CM शिवराज आज करेंगे भूमि-पूजन

डिजिटल हेल्थकार्ड का फायदा

– नॉन कम्युनिकेबल डिजिज की हिस्ट्री रह पाएगी।
– देश, विदेश में कही भी जाने पर ऑनलाइन आईडी के माध्यम से मरीज की जानकारी मिलेगी।
– निजी अस्पतालों में सिंगल क्लीक में मिलने वाली जानकारी आम आदमी को देशभर में कहीं भी मिल जाएगी।
– बीमारी ज्यादा पांव नहीं पसार पाएगी, प्रॉपर काउंसलिंग उसकी होती रहेगी।
– अक्सर कागजात, पर्चे इत्यादि भूल जाने वाले लोगों को इससे काफी मदद मिलेगी।
– शासन के रिकॉर्ड में भी यह पता चल पाएगा कि कौन सी बीमारी ज्यादा पनप रही है।

 


लेखक के बारे में